सती मंदिर में दिपावली पर दीपोत्सव का त्योहार संपन्न- प्रदीप शर्मा

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार /झारखंड )- झारखंड राज्य की रामगढ़ में रानी सती दादी जी की असीम कृपा से प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी श्री राणी सती दादी मंदिर झुंझुनूं धाम मन्दिर बिजूलिया तालाब रोड,रामगढ़ मे दिपावली उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. बताते चलें कि दिनांक 29.10.2024 दिन मंगलवार से प्रारंभ होकर एवं 31.10.2024 दिन बृहस्पतिवार दिपावली के दिन तक लगातार उत्सव मनाया गया.

इस संबंध में विश्व ब्राह्मण संघ भारत झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार शर्मा ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि शुद्ध घी से दीप 1800 लगभग प्रज्वलित कर, प्रत्येक रोज मनमोहक अलग- अलग आकृति बनाई गई है. उन्होंने कहा कि तीसरे दिन का मनोरम एवं मन भावाक दृश्य था , ये उत्सव श्रीमती बुल बुल अग्रवाल तथा अजय अग्रवाल एवं श्रीमती संजू शर्मा एवं प्रदीप कुमार शर्मा,ज्ञानी शर्मा, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण संघ व झारखंड प्रदेश महामन्त्री विप्र फाउंडेशन झारखंड, रामगढ़ के सौजन्य से लगातार होता आ रहा है l दादी जी के इच्छा से आगे भी जारी रहेगा l श्री राणी सती दादी जी सभी को निरोग एवं खुश ,समृद्धि प्रदान करे l यही मेरी उनसे विनती है.