औरंगाबाद में दीपावली के अवसर पर हिंदू व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाईचारा प्रेम एवं सौहार्द का दिया एक दूसरे को संदेश

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- दीपावली के अवसर पर हिंदू मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे के साथ प्रेम, सौहार्द एवं भाईचारा का संदेश देते हुए दीपावली का महापर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया . बताते चलें कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पेश की आपसी भाईचारे की मिसाल मंदिर के पुजारी एवं हिंदू भाइयों को गुलाब का फूल एवं गले लगाकर और मिठाइयां खिलाकर आपसी भाईचारा का संदेश दिया .मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा ये हिंदुस्तान है और यहां सभी धर्मों के लोग आपस में प्रेम से रहे. वहीं, यहां के मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि दिवाली रौशनियों का त्योहार है और इसलिए हम पूरे परिवार के लोग मिलजुल कर मनाते हैं। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि दिल से जलाया गया मुस्लिम इलाके में दीया, आपसी भाईचारे के लिए हर साल दीपावली मनाते हैं मुस्लिम समुदाय के लोग. विदित हो कि औरंगाबाद शहर के कारगिल चौक के समीप स्थित भगवान शंकर के मंदिर,शाहपुर टिकरी रोड शिव मंदिर ,नावाडीह रोड स्थित महावीर मंदिर ,धर्मशाला मोड मां दुर्गा मंदिर गणपति मंदिर संकट मोचन मंदिर नगर थाना में भोले शंकर मंदिर में गुरुवार की रात 11 बजे पैगाम ए इंसानियत मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने दीपावली पर्व के अवसर पर प्रेम और सौहार्द का दीप जलाया और भगवान औगढ़दानी से समस्त संसार में अमन शांति बनी रहे इसकी कामना की।पैगाम ए इंसानियत के जिलाध्यक्ष शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, मो छोटे खान, हाजी अब्दुल लतीफ, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद रुस्तम, अन्ना खान ने बताया कि दीपावली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत,असत्य पर सत्य के विजय का पर्व है।ऐसी स्थिति में भगवान के चौखट पर दीप जलाकर दुनिया से दहशतगर्दी पसंद लोगों के खात्मे की कामना की गई और लोगों से दीपक की तरह ही लोगों से अंधेरे से लड़ते हुए सद्भाव कायम करने की अपील की की गई।इस मौके पर शिव मंदिर पुजारी डब्लू पांडे अमित कुमार गणपति मंदिर के पुजारी सुनील पांडे अनुज कुमार कुंदन कुमार महावीर मंदिर के पुजारी संतोष कुमार पांडे के पुजारी है मंटू कुमार अजय पांडे नगर थाना स्थित शिव मंदिर पुजारी श्रीराम पांडे सहित जिला वासियों को गुलाब का फूल मिठाईयां खिलाकर दीपावली पर की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

पैगाम ए इंसानियत जिला अध्यक्ष सल्लू खान ने कहा कि यह देखकर बहुत खुशी हो रही है कि मुस्लिम मोहल्ले में जहां सभी मुस्लिम समुदाय समाज के बच्चे हैं वह एक एकत्रित हुए हैं और दीप जलाकर प्रेम और भाईचारा का संदेश दिए या अपने आप में एक बड़ी चीज है क्योंकि हिंदुस्तान में जो गंगा तहजीब है वह बरकरार है जो इतिहास हम लोगों ने पढ़ा था इस इस हिंदुस्तान की जो बुनियाद है वह गंगा जमुना की तहजीब से हुए हैं यहां सभी धर्म के लोग एक साथ सभी पर और त्योहार मनाते हैं उसकी भंगी यहां देखने को मिल रही है और इसके लिए वह मुस्लिम समुदाय के बच्चे बड़े औलाद से दीपावली का त्यौहार मना रहे हैं और फुलजारिया छोड़ रहे हैं या दर्शाता है कि हिंदुस्तान के अंदर आज भी गंगा जमुना की तहजीब है और आगे भी रहेगी तभी हमारा हिंदुस्तान एक मजबूत राष्ट्र और विकसित राष्ट्र बनेगा ।

You may have missed