अवैध खनन कर अभ्रक लेकर जा रहा कमांडर जीप जब्त,8 बोरा अभ्रक बरामद

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत सवैयाटांड़ में वन विभाग द्वारा अभ्रक के अवैध खनन माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई में 8 बोरी में रहे अभ्रक लदे कमांडर जीप को जब्त किया गया।रेंजर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार की संध्या लगभग 6:30 बजे अभ्रक का अवैध खनन कर बाजार ले जाकर बेचने को लेकर गुप्त सूचना मिली।गुप्त सूचना के आलोक में फोरेस्टर राजू शर्मा के साथ वनरक्षी राहुल कुमार,नीरज कुमार एवं वशिष्ट कुमार को छापेमारी हेतु भेजा गया।छापेमारी के दौरान 8 बोरी अभ्रक लदे कमांडर जीप को जब्त किया गया।

हालांकि अभ्रक खनन माफिया वनकर्मियों को दूर से आता देख जंगली रास्तों ले सहारे भागने में सफल रहा।रेंजर ने बताया कि जब्त अभ्रक लदे कमांडर जीप को रजौली वन परिसर कार्यालय में लगाया गया है।वहीं अवैध अभ्रक खनन करने वाले चटकरी के सिमरातरी गांव निवासी रहमत अली के पुत्र शौकत अली एवं सिरसियाटांड़ गांव निवासी महरून मियां के पुत्र सद्दाम मियां के विरुद्ध वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।साथ ही कहा कि वनकर्मी अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है।