अमूल दूध लिखे मिनी कंटेनर में रहे 960 बोतल शराब जब्त,कोडरमा से नवादा जा रही थी शराब की खेंप

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी ने अमूल दूध लिखे मिनी कंटेनर में बने तहखाने से 57 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया।साथ ही एक शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर उत्पाद एसआई संगम कुमार विद्यार्थी के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखण्ड की ओर से आनेवाली प्रत्येक छोटी एवं बड़ी वाहनों की सघन जांच की जाती है।इसी बीच जांच चौकी प्रभारी को गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा की ओर से अमूल दूध लिखे एक मिनी कंटेनर संख्या बीआर01जीजी8667 में शराब लाया जा रहा है।कंटेनर जब जांच चौकी पर पहुंची,तो कंटेनर खाली पाया गया।

वहीं कंटेनर की जांच बारिकी से किये जाने पर अंदर में एक बॉक्स बना हुआ पाया गया।उस बॉक्स को जब खोला गया,तो उसमें से 57 कार्टून ब्लैक डॉट नामक विदेशी शराब बरामद किया गया।जब्त 960 बोतल शराब में 750 एमएल के 480 बोतल,375 एमएल के 336 बोतल एवं 180 एमएल के 144 बोतल है।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज की पहचान नालन्दा जिले के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र के लसरगढ़ी मोहल्ले के वार्ड संख्या 42 निवासी सुरेंद्र हलवाई के पुत्र पंकज हलवाई के रूप में हुआ है।गिरफ्तार शराब धंधेबाज ने बताया कि उसे फोन करके तिलैया रोड पर सरदार जी के होटल समीप वाले पेट्रोल पंप पर चाभी सहित अमूल दूध का मिनी कंटेनर खड़ा है।उस कंटेनर को नवादा के एक पेट्रोल पंप पर छोड़ने की बात कही गई थी।जब्त शराब व कंटेनर के अलावे गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी कर लिया गया।वहीं गिरफ्तार शराब धंधेबाज को सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस मौके पर उत्पाद एएसआई,उत्पाद सिपाही,सैप बल एवं गृहरक्षक के जवान मौजूद रहे।

You may have missed