नबीनगर अंकोरहा एनपीजीसी के पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के नाम पर लूट मचा रखे हैं

एनपीजीसी अंकोरहा नबीनगर में व्याप्त भ्रष्टाचार व सही तथ्यों को छुपाने के लिए पदाधिकारी द्वारा एके दुके मीडिया कर्मियों को बुलाकर करते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस- अजय पांडेय.
-मीडिया कर्मियों ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण .
विश्वनाथ ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद जिला स्थित नबीनगर अंकोरहा एनपीजीसी के पदाधिकारी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के नाम पर लूट मचा रखे हैं. यही कारण है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सिर्फ एके दुके मीडिया कर्मियों को बुलाकर सुर्खियों में बने रहने के उद्देश्य से ऐसे कार्यों को करने में जुटे हैं. इस संबंध में एक मीडिया संस्था से जुड़े जिला संवाददाता अजय कुमार पांडेय की बात सच मानी जाए तो उन्होंने आपबीती स्थिति को बताते हुए कहा कि एनपीजीसी के पदाधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मनमानी रवैया अपनाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि एनपीजीसी के पदाधिकारी व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने की जगह भ्रष्टाचार बढ़ाने में जुटे हैं. जब संवाददाता ने खामियों को उजागर करने का प्रयास किया तो कई तथ्य सामने उभर कर आया.

31 या 1 तारीख कब मनाएंगे दीवाली और कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न ताकी धन धान्य की हो वृद्धि – YouTube

आज स्थिति यह है कि संवाददाता को कई कठिन परिस्थितियों से गुजरते हुए समाचार संकलन कर मामला को प्रकाशित किया. जो कई सवालों को खड़ा करता है. क्या? ऐसे पदाधिकारी एवं कर्मचारियों पर एनपीजीसी के वरीय पदाधिकारी जांच कर कृत कार्रवाई कर पाएंगे. ऐसे कई सवाल हैं ,जो पत्रकारों के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. पत्रकारों ने एनपीजीसी के महाप्रबंधक , निदेशक एवं जिला प्रशासन को समाचार पत्र के माध्यम से ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग किया है कि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सभी पत्रकारों को समय अनुसार सूचित कर जानकारी उपलब्ध की जाए ताकि आने वाले दिनों में एनपीजीसी की हालत सुधर सके. तथा सभी पत्रकार बंधु अपने-अपने समाचार पत्रों में प्रमुखता से समाचार संकलन कर जनता के बीच सही तथ्यों को पड़ोस सके. जब संवाददाता ने घटित घटना की जानकारी प्राप्त किया तो, एनपीजीसी अंकरोहा नबीनगर के पी. आर. ओ ने मीडिया को बताया कि अगली बार प्रेस प्रतिनिधियों को समय अनुसार जानकारियां दी जाएगी. तथा वंचित पत्रकारों को नाम भी जोड़ दिया जाएगा.

You may have missed