रफीगंज में समाजसेवी बमेंद्र ने आयुष्मान भारत योजना के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

-आयुष्मान भारत योजना के लाभुक सभी राशन कार्डधारी हैं : बमेंद्र.
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-आयुष्मान भारत योजना का सभी लाभुक लाभ ले सके इसके लिए औरंगाबाद के रक्तसेवक समाजसेवी बमेंद्र कुमार सिंह पिछले पांच वर्षों से प्रयासरत हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजना के प्रति निरंतर जागरूक कर रहे हैं।रविवार को जन आरोग्य योजना ,आयुष्मान भारत के प्रति सामाजिक कार्यकर्ता रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह ने रफीगंज प्रखण्ड के मई एवं चरकवां गांव में महिला एवं पुरुषों को न सिर्फ जागरूक किया बल्कि आवश्यकता पड़ने पर सेवा देने की बात कही।

31 या 1 तारीख कब मनाएंगे दीवाली और कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न ताकी धन धान्य की हो वृद्धि – YouTube

बमेंद्र ने इस योजना के प्रति लाभुक ग्रामीणों को जागरूक किया एवं जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है अबतक उन्हें कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।कहा पहले 2011 के सामाजिक,आर्थिक एवं जातिगत सर्वेक्षण के आधार पर गरीबी रेखा से नीचे बसर करने वाले लोग ही इस योजना के लाभुक थे परन्तु अब सभी राशन कार्ड धारी लाभार्थी पात्रता सूचि में शामिल हो गए हैं।इस योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान है जिनका इलाज एवं सर्जरी सूचीबद्ध अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है। बमेंद्र ने बताया की औरंगाबाद को आयुष्मान बनाने का मेरा प्रयास है और लगातार इस दिशा में सेवा दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि औरंगाबाद जिला में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लगभग बीस लाख लाभुक लोग हैं।मेरा प्रयास शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाकर उन्हें लाभ दिलवाने का है।इसके लिए जागरूकता अभियान शुरू है।

You may have missed