जगजीवन महाविद्यालय में नशामुक्ति पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन
मनोज कुमार ।
आज दिंनाक 27.10.2024 को नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम एवम् खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र , गया द्वारा जगजीवन महाविद्यालय के बीसीए सभागार में नशामुक्ति पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के उप प्रचार्य डॉ.दीनानाथ नेहरू युवा केंद्र के लेखा सहायक सह कार्यक्रम पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार तिवारी अभाविप के विभाग संगठन मंत्री पशुपतिनाथ जी उपमन्यु एवं हिंदी विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार के द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधिवत उद्घाटन किया गया इस मौके पर युवाओं को सम्बोधित करते है हुए डॉ दीनानाथ ने कहा कि भारत को युवा देश माना जाता है। हमें युवाओं को नशे से बचाकर युवा शक्ति का राष्ट्र निर्माण में प्रयोग करना है।आंकड़ो से पता चलता है कि देश में दस करोड़ लोग नशे की गिरफ्त में हैं, जिनमें अधिकतर युवा हैं। यह बहुत ही चिन्तनीय है।हर वर्ष पच्चीस सौ से तीन हजार युवा नशे की लत के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं।वही श्री त्तिवारी जी ने कहा कि नशे से बचने के लिए युवाओं को सामाजिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों और राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों से जोड़ना होगा। स्कूल, कॉलेजों,नेहरू युवा केन्द्र, विश्वविद्यालयों में एनसीसी स्काउट्स, एनएसएस तथा रेडक्रॉस की गतिविधियों से जोड़ कर समाज को जागृत करना है।
31 या 1 तारीख कब मनाएंगे दीवाली और कैसे करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न ताकी धन धान्य की हो वृद्धि
हमारे युवा नशामुक्त अभियान में संवाहक का कार्य कर सकते हैं।श्री प्रदीप कुमार ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए “नशा नाश का घर है”स्लोगन के जरिये सभी छोटे बड़े शहरों में होर्डिंग बैनर लगाए व्यक्तियों को नशीली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। नशीली पदार्थो सेवन करने से आपको और आपके परिवार को बहुत दर्द झेलने का सामना करना पढ़ सकता है। तो ऐसी कोई से नशीले पदार्थो का सेवन ना करे और ना आपके चाहने बालो को करने दे।
अगर आप को व्यक्ति को समझाकर उसकी गलत संगत झुडवा सकते हो तो आपके लिए वो एक आशीर्वाद से कम नहीं है।
मंच संचालन मैक्स अवस्थी एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन मिश्रा के द्वारा किया गया इस कार्यशाला में अमित कुमार, भानु कुमार, आयुष कुमार, रजनीकांत, रिशु कुमार, शशिकांत कुमार, विशाल कुमार, नंदनी कुमारी, शाश्वत कुमार,आदित्य राज,मुस्कान कुमारी अनामिका कुमारी संजीव कुमार आदि सैकड़ो युवा एवं छात्राएं उपस्थित हुए