वनवासियों को वन संपदा का आर्थिक लाभ दिलाने के लिए उठाए जाएंगे जरूरी कदम- मंत्री प्रेम कुमार
दिवाकर तिवारी ।
पहाड़ी क्षेत्रों में कई योजनाओं का मंत्री प्रेम कुमार ने किया शिलान्यास, वनवासियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना
सासाराम /नौहट्टा। जिले के नौहट्टा प्रखंड अंतर्गत रेहल पंचायत सरकार भवन में रविवार को रोहतास वन प्रमंडल के तत्वाधान में एक शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मंत्री प्रेम कुमार ने पहाड़ी क्षेत्रों में हाई मास्ट लाइट एवं गुप्ता धाम जाने वाले मार्ग पर गायघाट के समीप सड़क समतलीकरण व चौड़ीकरण का शिलान्यास किया। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद काफी संख्या में वनवासी समुदाय के लोगों एवं जन प्रतिनिधियों की समस्याओं को भी बारी-बारी से सुना। कार्यक्रम के संबोधन में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि रोहतास जिले के पहाड़ी इलाके वन संपदाओं एवं पर्यटन के लिहाज से काफी समृद्ध है। लेकिन सेंचुरी क्षेत्र होने की वजह से ना तो यहां पर्यटन का विकास हो पा रहा है और ना हीं वनवासी लोगों को वन संपदाओं का आर्थिक लाभ मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि वन संपदा के द्वारा यहां के स्थानीय लोगों को आर्थिक लाभ मिल सके उसके लिए विभाग से जरूरी कदम उठाएं जाएंगे एवं अन्य समस्याओं के निवारण के लिए भी वन विभाग के पदाधिकारीयों को निर्देशित किया जाएगा। हालांकि पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रोहतासगढ़ किले तक जाने के लिए रोपवे का निर्माण कार्य चल रहा है तथा रोहतास से लेकर रेहल होते हुए अधौरा तक सड़क निर्माण कार्य भी हो रहे हैं। इसके साथ हीं सरकार के अथक प्रयास से सेंचुरी क्षेत्र में आने वाले सैकड़ो गांवों में भी बिजली पहुंचाने की मंजूरी मिल चुकी है और जल्द हीं कार्य प्रारंभ हो जाएंगे।
वनवासियों ने रखी अपनी समस्याएं
कार्यक्रम में मौजूद काफी संख्या में वनवासी समुदाय के लोगों ने भी मंत्री के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा। वनवासियों ने बताया कि महुआ, केंदु पत्ता, बीड़ी पत्ता सहित अन्य वन संपदाओं का उनके द्वारा उपयोग नहीं किया जाता हैं जिसके कारण उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ती है। हालांकि वन संपदाओं के उपयोग को लेकर मंत्री प्रेम कुमार ने वनवासियों को आश्वस्त किया कि जल्द हीं वन विभाग के पदाधिकारीयों से बात कर वैकल्पिक रास्ते निकाले जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, एएसपी कोटा किरण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील कुमार चंद्रवंशी सहित वन विभाग के अन्य पदाधिकारी व काफी संख्या में वनवासी मौजूद रहे।