भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति ने प्रशिक्षको एवं प्रतिनिधियों को योग एवं आयुर्वेद की पुस्तक देकर किया सम्मानित- विनोद कुमार
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- बिहार के औरंगाबाद में भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में खेल प्रशिक्षकों एवं सभी प्रतिनिधियों को योग एवं आयुर्वेद की पुस्तक देकर सम्मानित किया. बताते चलें कि एशियाई महिला चैंपियनशिप जिसका आयोजन राजगीर में आगामी 11 से 20 नवंबर के बीच में किया जाना है .इसी दौरान खेलों के प्रचार प्रसार हेतु चैंपियनशिप का ट्रॉफी को बिहार के हर एक जिला में भ्रमण के लिए भेजा जा रहा है .14 अक्टूबर 2024 को नीतीश कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर पटना से रवाना किया गया है.
इस ट्रॉफी में 15 खेल के प्रशिक्षक के द्वारा भ्रमण कराया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में ट्रॉफी के साथ 15 खेल के प्रशिक्षक को गांधी मैदान में सभी प्रशिक्षकों को भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के द्वारा सभी प्रतिनिधियों को योग एवं आयुर्वेद की पुस्तकों द्वारा सम्मानित किया गया. जिसमे अलग-अलग सभी भाइयों बहनों को सम्मानित किया गया. उक्त जानकारी भारत स्वाभिमान पतंजलि योग समिति के विनोद कुमार ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कही. उन्होंने आगे कहा कि खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित करने एवं मुलाकात होने से काफी खुश हूं. मेरी शुभकामना लोगों के साथ है. उन्होंने आगे कहा कि कार्यक्रम के दौरान औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी, पुलिस कप्तान, अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, डीपीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, के अलावे कन्हैया योग शिक्षक, योगेंद्र भूषण, रवि शंकर हरी ओम ,संतोष कुमार मुख्य रूप से शामिल थे.