नवंबर में हो सकता है मोइनुल हक स्टेडियम का शिलान्यास- राकेश तिवारी

विशाल वैभव ।
पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की एस जी एम के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि मोइनुल हक स्टेडियम को अंतराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम बनाए जाने की योजना पर काम चल रहा है। हमारा प्रयास है कि इसका शिलान्यास नवंबर माह मे संपन्न हो जाय।पत्रकारों द्वारा वर्तमान में होने वाले रणजी मैचों में दर्शकों के प्रवेश पर पूछे गए सवाल पर श्री तिवारी ने कहा कि बीसीए मैचों के स्कोर आदि की जानकारी ऑनलाइन देने की दिशा में काम कर रही है, क्योकि दर्शक दीर्घा को सरकार के द्वारा अनुपयोगी घोषित कर दिया जा चुका है इसलिए हम क्रिकेट प्रेमियों से अनुरोध करते हैं कि वो ऑनलाइन ही मैच का आनंद ले।

बीसीए अध्यक्ष ने चयन प्रक्रिया पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि आज एक निम्न वर्ग परिवार का खिलाड़ी साकीब हुसैन आई पी एल की कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में चयनित होता है तथा एक आम परिवार का खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी इंडिया U-19 की टीम में चयनित हो अपनी प्रतिभा से पूरे बिहार को गौरवान्वित करता है।बीसीए अध्यक्ष ने सभी क्रिकेट प्रेमियों से आग्रह किया कि बिहार क्रिकेट कि बेहतरी के लिए अपना सुझाव अवश्य दे, बीसीए उस पर अमल करेगी।

You may have missed