टिकारी के मां तारानगरी केसपा में मनाया गया बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉक्टर श्री कृष्ण सिंह की जयंती

WhatsApp Image 2024-10-21 at 6.46.46 PM

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार )- गया जिला के टिकारी प्रखंड अंतगर्त माँ तारा नगरी केसपा में ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की जयंती समारोह मनाई गई l इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने श्री बाबू के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया एवं बिहार के निर्माण में उनके योगदान को याद कियाl

विद्यालय के निदेशक हिमांशु शेखर ने कहा है कि डॉ श्री कृष्ण सिंह का शासन काल बिहार के लिए स्वर्णिम दौर था l उनके शासनकाल के दौरान बिहार में कई तरह के कारखाने लगाए गए थे, उनमें में आज कुछ बंद हो चुके है l केंद्र सरकार को तत्काल डॉ श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न प्रदान करना चाहिए l इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद पांडेय, उमाकांत शर्मा, शिवानी कुमारी एवं छात्रगण उपस्थित हुए l