विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने रक्तदान कर बचाई एक महिला की जान,रक्तदान के लिए आएं आगे
संतोष कुमार ।
रक्तदान एक महादान है,जिसको लेकर विहिप बजरंगदल के लोग हमेशा सक्रिय रह रहे हैं।रजौली बीच बाजार निवासी सूरज बरनवाल की पत्नी कई दिनों से पटना एम्स में भर्ती थी,जिन्हें रक्तदान कर उनके जीवन को संरक्षित किया गया।बजरंग दल के प्रखंड सह-संयोजक संदीप वर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि अचानक विश्व हिंदू परिषद के धनंजय बरनवाल उर्फ धनु जी का कॉल मेरे मोबाइल पर आया।उन्होंने बताया कि बीच बाजार निवासी एक महिला को ब्लड की बहुत जरूरत है एवं इसके लिए उनके परिजन बहुत ही परेशान हैं।तभी आज सुबह संयोगवश विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष अरविंद विश्वकर्मा ने बाजार में मिले और मुझे हंसते हुए बोला कि मैं भी रक्तदान करना चाहता हूं।मैंने उनको बताया तो वह बोले कि मेरा पहली बार रक्तदान है और मुझे ब्लड ग्रुप पता नहीं है।कुछ समय बाद पैथोलॉजी में जाकर उन्होंने अपना ब्लड ग्रुप की जांच करवाया और सूचित किया।जब यह बात मैंने मरीज के परिवार को बताया तो उसके चेहरे पर हंसी और खुशी देखी जा रही थी।रक्तदाता अरबिंद विश्वकर्मा ने बताया कि आज ही मेरा बेटे अनमोल विश्वकर्मा का जन्मदिन है और यह मेरा पहला रक्तदान है।इस दिन रक्तदान करते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने ऐसे रक्त वीरों को दिल से आभार प्रकट किया और उनके बेटे को जन्मदिन की बधाई देकर भगवान श्रीराम से उज्जवल भविष्य की कामना की।साथ ही सभी हिंदू भाईयों से अपील किया कि वे रक्तदान करने के लिए आगे आएं।ताकि आसपास के गरीब और असहाय लोगों की मदद की जा सके।बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह ने बताया कि हमारा संगठन सेवा,सुरक्षा व संस्कार के लिए जाना जाता है।देश में बढ़ रहे जातिवाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए हम लोग एक-दूसरे से कंधा मिलाकर काम करें।वही बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पिंटू वर्मा ने फोन कर अरविंद विश्वकर्मा को रक्तदान करने के लिए बधाई दिया और बताया कि रक्तदान महादान होता है।अपना रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाने में जो खुशी मिलती है,वह दुनिया के किसी काम को करके नहीं मिलता है।उन्होंने नवयुवकों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।वहीं बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक जीतेन्द्र प्रताप जीतू ने फ़ोन कर ऐसे रक्तवीर के जज्बा को दिल से आभार प्रकट किया और जल्द ही रजौली अस्पताल में रक्तदान हेतु शिविर लगाने की बात कही।साथ ही कहा कि रक्तदान करने से इंसान स्वस्थ होता है,रक्तदान करने से डरने नहीं चाहिए।मौके पर मौजूद बजरंग दल के कार्यकर्ता टिंकू सिंह,रितेश कुमार,रिंकी देवी व कुंदन कुमार मौजूद रहे।