बारिश की वजह से बना छठ सीढ़ी घाट हुआ ध्वस्त,स्थानीय प्रशासन का सहयोग आवश्यक
संतोष कुमार ।
नगर पंचायत के नीचे बाजार स्थित छठ पूजा समिति के अध्यक्ष राजा सिंह के नेतृत्व में विभिन्न हिन्दू संगठनों एवं राज शिव मंदिर व पंचमुखी बजरंगबली मंदिर कमेटी के बीच लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर बैठक किया गया।बैठक में इस बार आयोजित होने वाले कार्तिक छठ पूजा को बहुत ही धूमधाम से मनाये जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।साथ ही बारिश के कारण धनार्जय नदी के किनारे नवनिर्मित सीढ़ी घाट,जो कि ध्वस्त होने के कगार पर है,इसको लेकर स्थानीय प्रशासन से सहयोग लेने की बात कही गई।छठ पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि छठ पूजा को लेकर वैष्णवी फ्लावर भंडार के द्वारा बहुत ही भव्य पंडाल निर्माण किया जाएगा,जो की आर्टिफिशियल फूलों एवं चकाचक लाइट से लैस रहेगा।वहीं भगवान सूर्य देव एवं छठ मैया के प्रतिमा भी स्थापित किया जाना है,जो बहुत ही आकर्षक रहेगा।मूर्ति कलाकारों के द्वारा कहना है कि इस बार सूर्य भगवान अरग देते हुए महिला को पुत्र देते हुए थीम पर बनया जायेगा।बैठक में शामिल विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष मनीष सिंह ने बताया की सभी हिन्दू संगठन एक होकर लोक आस्था के महापर्व छठ में कार्यकर्ता को सहयोग कर उत्साह बढ़ायें।उन्होंने कहा कि छठ हमारी संस्कृति,हमारे संस्कार एवं हमारी पहचान है।छठ पूजा समिति के कार्यकर्ता प्रवीण डांसर के द्वारा बताया गया कि इस बार सोशल मीडिया का एक विशेष थीवम बनाया जायेगा,क्योंकि आज के बच्चे रिल्स,फेसबुक,इंस्टा व युटुब के प्रभाव में आकर अपनी पढ़ाई लिखाई पर कम ध्यान दे रहे हैं,जिससे समाज पर बहुत ही गलत प्रभाव पड़ रहा है।
छठ पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अनुज एयरटेल ने बताया कि इस बार छठ पूजा में लगभग डेढ़ लाख रुपया ख़र्च होना है।छठ पूजा समिति के सुरक्षा प्रमुख नवीन कन्धवे ने बताया कि इस बार भी राहुल टेंट के द्वारा पूरे बाजार को चकाचक रोशनी से जगमगाया जाएगा।वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी ने बताया कि इस बार साफ-सफाई पर बहुत ज्यादा ध्यान रहेगा।छठव्रती महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया जायेगा एवं छठ घाट पर बेहतर व्यवस्था के हर संभव प्रयास किया जायेगा।श्री सूर्यनारायण नवनिर्मित मंदिर अध्यक्ष संदीप वर्मा ने बताया कि इस बार नदी में बाढ़ आ जाने से छठ घाट नीचे उतरने में बहुत ही गड्ढा हो गया है,जिसमें छठव्रतियों को उतरने-चढ़ने में बहुत तकलीफ होगा।उन्होंने कहा कि बाढ़ में छठ घाट के नुकसान के भरपाई के लिए बोल्डर गिराया गया है,किन्तु अबतक उन्हें बिछाया नहीं गया है।इसे छठ घाट के समीप भरवारा जाए।वहीं बजरंगदल के प्रखंड सयोजक पिंटू वर्मा ने बताया कि छठ पूजा के पहले छठ घाटों की साफ-सफाई एवं अन्य प्रबंधन के काम बेहतर ढंग से हो।इसके लिए उन्होंने स्थानीय प्रशासन से सहयोग की मांग भी की है।वहीं गायत्री परिवार के अध्यक्ष अनीता भदानी ने बताया कि इस बार गायत्री परिवार के द्वारा 8 नवंबर की शाम 3 बजे हरिद्वार से विद्वानों के द्वारा प्रवचन दिया जाएगा एवं शाम 6 बजे से गायत्री दीप यज्ञ का आयोजन होगा,इस दौरान सभी मंदिर में दीपक जला कर सजाया जायेगा।विश्व हिन्दू परिषद के मिडिया प्रभारी संतोष वर्मा ने बताया कि छठ पूजा की तैयारियों से सम्बंधित सभी समस्याओं को स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारीगणों को अवगत करा दिया जाये ताकि समय रहते हल निकाला जाये।इस बैठक में छठ पूजा समिति के सचिव अरुण कुमार गुप्ता,समाज सेवी भोली सिंह,राज शिव मंदिर के अध्यक्ष शुभाष शाहू,गौतम ताती, सुमित कुमार बिटू,निशांत कुमार, संतोष कुमार,अरबिंद विस्वकर्मा, जय राम सिंह,संदीप कुमार,पवन पांडेय,छोटू वर्मा,टिंकू सिंह, गोल्डन कुमार,दीपू वर्मा,मुकेश रविदास,गोपाल सिंह,राजू कुमार,श्याम सुन्दर पांडेय,मोंटी गुप्ता,पंकज किशोर एवं सुमित सिंह के अलावे दर्जनों लोग मौजूद रहे।