पूर्व लोकायुक्त श्याम किशोर शर्मा ने लोक आस्था का महा केंद्र मां तारा देवी मंदिर का किया दर्शन

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (गया )- पूर्व लोकायुक्त सह वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वोच्च न्यायलय श्याम किशोर शर्मा ने केसपा स्थित लोक आस्था का महाकेंद्र माँ तारा देवी मंदिर का दर्शन किया l उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया है कि महर्षि कश्यप की तपोभूमि केसपा ग्राम आज तक पर्यटन मानचित्र से ओझल क्यों है? उन्होंने इस क्षेत्र में पर्यटन की संभावना पर बल दिया l उन्होंने कहा है कि मेन, केसपा और लारी का एक साथ पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करना चाहिएl पर्यटन के विकास से आर्थिक समृद्धि के द्वार खुलते हैं l उन्होंने जल्द ही केसपा गांव में दुबारा आने की इच्छा व्यक्त किया है l इस अवसर पर ग्रामीण हिमांशु शेखर, डॉ सुबोध कुमार, मुन्ना शर्मा, उमाकांत शर्मा, सतीश शर्मा, अशोक शर्मा सहित अनेकों लोग उपस्थित हुए l

अष्टमी की रात्रि में माँ तारा देवी मंदिर के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैl इस कार्यक्रम में बक्सर के गायक कलाकार बुलेट तिवारी और गोपालगंज के गायक कलाकार साहेब गिरि के बीच मुकाबला होगा l अष्टमी की रात्रि में माता के श्रृंगार दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्तगण आया करते हैंl