शेरघाटी को जिला ,इमामगंज को अनुमंडल तथा मऊ, सरबहदा, चाकन्द, कोठी को प्रखंड बनाने की वर्षो पुरानी मांग पूरा करे सरकार -कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)-बिहार राज्य के गया जिला में नौ प्रखंडों का सबसे बड़ा शेरघाटी अनुमंडल को जिला बनाने, अति नक्सल प्रभावित इमामगंज को अनुमंडल बनाने तथा टीकारी प्रखंड से अलग कर मऊ, खिजरसराय से अलग कर सरबहदा, बेलागंज से अलग कर चाकन्द, इमामगंज से अलग कर कोठी को प्रखंड बनाने की ईन इलाकों, क्षेत्रों के जनमानस की वर्षो पुरा मांग को अविलंब पूरा करने की मांग कॉंग्रेस पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने सरकार से किया है।

मांग करने वालों में गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, युगल किशोर सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, शेरघाटी प्रखंड कॉंग्रेस कमिटी अध्यक्ष शहीद इमाम, अजीत सिंह, इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष रामानंद कुशवाहा, पंकज पासवान, मिथिलेश सिंह, डुमरिया अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, बांकेबाजार अध्यक्ष रवि भाष्कर, खिजरसराय अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा, बेलागंज अध्यक्ष राम विनय शर्मा ललन दास , धर्मेंद्र शर्मा, बीरेन्द्र कुमार बीरू , मोहम्मद समद, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि शेरघाटी को जिला बनाने, इमामगंज को अनुमंडल तथा मऊ , सरबहदा, चाकन्द तथा कोठी को प्रखंड बनाने की मांग ईन इलाकों, क्षेत्रों के आमजन की ये वर्षो पुरानी मांग है। मऊ , सरबहदा को प्रखंड बनाने की अनुशंसा सरकार द्वारा जारी संपूर्ण बिहार के नए बनने वाले प्रखंडों की सूची में शामिल भी था, परंतु अभी तक राज्य सरकार उस लिस्ट का गजट प्रकाशित नहीं हुआ है, ईन मांगों को लेकर उस इलाकों, क्षेत्रों के आमजन की वर्षो पुरानी लंबित मांग को सरकार ठंढे बसते में डाल दिया है।
नेताओं ने ने कहा कि इमामगंज पुलिस अनुमंडल के रूप में कार्यरत भी है, चाकन्द में पुलिस थाना वर्षो से कार्यरत ,मऊ, सरबहदा, जो प्रखंड बनने की बिहार सरकार द्वारा वर्षो पहले जारी की गई लिस्ट में शामिल रहने तथा प्रखंड के सभी अहर्ताओं को पूरा करता है।
नेताओं ने ईन क्षेत्रों के आमजन की वर्षो पुरानी लंबित मांग को पूरा करने की मांग राज्य सरकार से किया है।