भाजपा के बग़ैर झारखंड और रघुबर के बग़ैर भाजपा अधूरा – दयानंद मिश्र

WhatsApp Image 2024-10-06 at 5.52.27 PM

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-सुप्रसिद्ध समाजसेवी एवं क्षेत्रीय जन विकास परिषद के अध्यक्ष श्री दयानंद मिश्र ने कहा कि रघुबर दास ने अपने पांच बर्षो के कार्यकाल में जो झारखंड के चतुर्दिक विकास की रूपरेखा तैयार की थी,उसका झलक अब दिखने लगा है। कांटा टोली – रातूरोड फ्लाईओवर के सारे किलकांटे रघुबर सरकार ने दुरूस्त किया था। झारखंड का ऐतिहासिक विधानसभा भवन या माननीय उच्च न्यायालय का शानदार परिसर और भवन हो या रिंग रोड का जाल ये सब विकास के प्रति रघुबर दास की निष्ठा को दर्शाता है। दयानंद मिश्र ने कहा कि रघुबर दास सकारात्मक सोच और ऊर्जा से ओत-प्रोत होकर जनसेवा में समर्पित रहने वाले झारखंड राज्य के कद्दावर नेता है। उनका सक्रिय राजनीति में रहना राज्य हित के लिए आवश्यक है। श्री मिश्र ने कहा कि एैसे गिने-चुने राजनेता हैं जो अपने समर्थकों या कार्यकर्ताओ के विपरीत परिस्थितियों में चट्टान के तरह उनके साथ खड़े रहते हैं।

रघुबर दास ने अपने कठिन परिश्रम और निष्ठा से झारखंड भाजपा को सिंचा है। वो राजनीतिक की काल कोठरी में रहकर भी बिल्कुल बेदाग रहे हैं। कुछ अपने ही पार्टी के लोग के सह पर राजनीतिक के मारीच सरयू राय श्री रघुबर दास के छवि को धूमिल करने का असफल प्रयास करते रहते हैं। श्री मिश्र ने कहा कि लेकिन रघुबर को बदनाम करने का प्रयास आकाश में थूकने के समान है। अगर केन्द्रीय नेतृत्व झारखंड के आगामी चुनाव में रघुबर दास के लम्बे अनुभव का लाभ नहीं लेती है तो यह भाजपा के लिए एैसी भूल होगी जिसका प्रायश्चित करना भी मुश्किल होगा।