बापू हर काल में रहेंगे प्रासंगिक-उदय कु सिंह
-अनुग्रह मध्य विद्यालय में मनाया गया धूमधाम से गांधी जयंती .
विश्वनाथ आनंद
औरंगाबाद( बिहार )-जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में हेडमास्टर उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में धूमधाम से गांधी जयंती मनाया गया. विद्यालय परिवार ने गांधी जिनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित किया। बच्चों ने गांधी जी पर चित्रकारी,निबंध एवम क्विज प्रतियोगिता में भाग लिए .जिनके विजेताओं को हेडमास्टर ने पुरस्कृत भी किया।हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी हर कालखंड में प्रासंगिक बने रहेंगे।उनकी अहिंसा, सत्य का प्रयोग, कर के सीखो और व्यवहारिक पेशेवर ज्ञान की वकालत हर युग में व्यव्स्था के लिए उपयोगी रहेगी। पूरी दुनिया इस महामानव को आराध्य माना जाता है।आज पश्चिम एशिया में व्याप्त हिंसा एवम अराजकता के माहौल में गांधी जी का दर्शन ही एक मात्र उपचार हो सकता है। संयम अनशन उपवास उनकी पूरी जिंदगी का फलसफा रहा और भारत में दो सौ सालों की अंग्रेजी दासता को सहजता से उखाड़ फेंकने में सफल रहे।विद्यालय के अन्य शिक्षकों ने भी गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला।योगेंद्र पाल, शारदा सिंह, नैयर शाहीन, मीना कुमारी,करुणा कुमारी, अर्जुन कुमार चंद्रमा कुमारी एवम प्रेम कुमार आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।