गया जिला युवा उत्सव 28 से 30 सितम्बर, 2024 तक आयोजित

मनोज कुमार।
कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार, पटना, एवं जिला प्रषासन, गया के संयुक्त तत्वावधान में गया कॉलेज स्थित मुषी प्रेमचन्द हिन्दी सभागार, मानविकी भवन में 28 से 30 सितम्बर, 2024 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के गया जिला के निवासी कलाकार (पुरूष एवं महिला) भाग ले सकेंगे।इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कलाकार वर्तमान का दो पासपोर्ट साइज फोटों एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लेकर खेल भवन, खेल परिसर, गया स्थित जिला खेल पदाधिकारी, गया के कार्यालय में दिनांक-26 सितम्बर, 2024 के अपराह्न 05.00 बजे तक पंजीयन करा सकते हैं। विषेष गाईड लाईन के लिए कार्यालय से जानकारी ले सकते है।

https://www.youtube.com/watch?v=LRDXTfI3bHY&t=1173s
जिला युवा उत्सव, 2024 में विभिन्न विधाआंे में प्रतियोगिता होगी। प्रथम समूह गायन में संगत कलाकार सहित 10 कलाकार रह सकते हैं, समूह लोक नृत्य में संगत कलाकार सहित 20 कलाकार रह सकते हैं इस नृत्य और गायन वादन पारंपरिक होगें। एकान्की नाटक में अधिकतम 12 कलाकार होगें। शास्त्री नृत्य (कथक, ओडिसी, भरतनाट्यम, मणिपुरी तथा कूच्चीपुडी) में एकल प्रस्तृति होगी। संगत कलाकार सहित अधिकतम 05 कलाकार होगें। इसमें संगत कलाकार 29 वर्ष के उपर के हो सकते हैं। शास्त्रीय गायन एकल प्रस्तुति में संगत कलाकार सहित 03 सदस्य। शास्त्रीय वादन (एकल) प्रस्तुति में संगत कलाकार सहित 03 सदस्य। हारमोनियम वादन में (सुगम) एकल कलाकर होगें।
अन्य विधाओं के युवा कलाकारों के प्रोत्साहन हेतु जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर लोक गाथा गायन, लोकगीत, सुगम संगीत, वायलिंन वादन, सारंगी वादन, सरोद वादन, शहनाई, पखावज, ध्रुपद-घमाड़ आदि तथा चाक्षुष कला में चित्रकला, हस्तषिल्प, मूर्तिकला, फोटोग्राफी आदि की प्रतियोगिता भी होगी।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थन प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय युवा उत्सव, 2024-25 में गया जिला की तरफ से भाग लेने का मौका दिया जायेगा, साथ ही जो प्रतिभागी राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करते हैं उन्हे राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।
अतः जिले के 15 से 29 वर्ष के बीच (31.12.2024 को) के कलाकारों से अनुरोध है कि वे स्वय अथव अपने संस्थान के माध्यम से अंतिम तिथि 26 सितम्बर, 2024 तक अपना आवेदन जिला खेल कार्यालय, गया में निष्चित रूप से जमा कर दंे।

You may have missed