चार आवासहीन परिवारों को एसडीओ और सीओ ने संयुक्त रूप से दिया जमीन का पर्चा,लोगों में खुशी

संतोष कुमार ।

प्रखण्ड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के करीगांव स्थित टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे गुजर बसर करने वाले चार परिवारों को बुधवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष एवं सीओ मो. गुफरान मजहरी ने संयुक्त रूप से जमीन का पर्चा दिया।इस मौके पर राजस्व कर्मचारी साग प्रभारी अंचल निरीक्षक नंदन कुमार भी मौजूद रहे।एसडीओ ने बताया कि एनएच 20 के निर्माण के दौरान सड़क किनारे बसे कुल 12 परिवार विस्थापित हो गए थे।जिन्हें बसाने के उद्देश्य से 8 परिवारों को वर्ष 2022 में ही 3-3 डियामिल जमीन का पर्चा दिया गया था।वहीं शेष चार परिवारों को बुधवार को 2-2 डियामिल जमीन का पर्चा देकर उन्हें बसाने की प्रकिया पूरी की जा रही है।

एसडीओ ने कहा कि पर्चा प्राप्त करने वाले लोगों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले आवासीय योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा।एसडीओ ने यह भी कहा कि अनुमण्डल क्षेत्र के सभी प्रखण्डों में आवासहीन लोगों को जमीन का पर्चा दिया जा रहा है।इसी क्रम में बीते मंगलवार को मेसकौर प्रखण्ड में समाज के निचले पायदान पर रहनेवाले आवासहीन परिवारों को बन्दोबस्ती की जमीन का पर्चा दिया गया है।वहीं जमीन का पर्चा पाकर सभी परिवार खुश दिखाई दिए।उन्होंने इसके लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा कि अब सभी 12 परिवार आवंटित भूमि पर एक जगह हंसी-खुशी रह पाएंगे।

You may have missed