एबीवीपी ने गया कॉलेज में निकाला मगध विश्वविद्यालय प्रशासन की अंतिम यात्रा
मनोजकुमार ।
परीक्षा परिणाम में त्रुटि और विलंब को लेकर छात्रों में नाराजगी है। इसी को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गया कॉलेज इकाई के द्वारा मगध विश्वविद्यालय प्रशासन का अंतिम यात्रा निकाला गया ।गया कॉलेज अध्यक्ष हर्ष सिंह ने बताया कि बीते दिन स्नातक सत्र 2022- 25 के प्रथम वर्ष का परिणाम जारी किया गया। इसमें लगभग करीब 40 फीसदी से ऊपर छात्र-छात्राओं के परिणाम में भारी त्रुटि है। बहुत सारे विद्यार्थियों को उपस्थित होने के बावजूद अनुपस्थित कर दिया गया है। विषयों में अंक नहीं दिए गए हैं। स्नातक सत्र 2022-25 के प्रथम वर्ष की परीक्षा मे एक तो इतनी लेट हुई और परिणाम भी गलत दिया गया। मगध विश्वविद्यालय में छात्रों का आर्थिक व मानसिक सोशन हो रहा है कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक छात्रों को अपने कम करने के लिए संघर्ष करना होता हैं.सह-मंत्री अंकित सागर ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से हम लोग बताना चाहते हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के लिए ख़त्म हो चुकी हैं छात्र हित का कोई भी कम पदाधिकारी नहीं कर रहे है छात्र प्रेशन हैं और पदाधिकारी आराम कर रहे हैं इस लिये हम लोगो ने यह यात्रा निकाल का चेतावनी देने का कम कर रहे है! छात्रों के समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो हम लोग विश्वविद्यालय को बंद करने का काम करेंगे!
एबीवीपी गया महानगर मंत्री विनायक सिंह ने बताया कि मविवि लगातार गलती करते आ रहा है छात्र छात्राओं को नामांकन से लेकर परीक्षा, परिणाम तक संघर्ष करना पड़ता है। विश्वविद्यालय के पदाधिकारी नामांकन व रिज़ल्ट बनने वाली कम्पनी से मिल कर नामांकन फार्म भरने के नाम पर मनमानी शुल्क छात्रों से ले रही हैं वहीं परिणाम बनाने वाली कंपनी से मिल कर जानबूझकर परिणाम में तूरूटी करा कही है व सुधार के नाम पर शुल्क ले रही हैं छात्रों से. जो की छात्र छात्राओं का आर्थिक शोशन है! विश्वविद्यालय की ये मनमानी एबीवीपी क़तई बर्दाश्त नहीं करेगा. विश्वविद्यालय का ये लूट का खेल बहुत जल्द होगा बंद.मौके पर विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन मिश्रा, नगर सहमंत्री अंकित सागर कॉलेज सहमंत्री चंदन कुमार कॉलेज उपाध्यक्ष आलोक कुमार एसएफडी प्रमुख शुभम कुमार बालमुकुंद शर्मा उत्तम कुमार अमित कुमार विशाल कुमार सागर कुमार सचिन कुमार चंदन कुमार आदित्य मिश्रा अंकुर कुमार राहुल कुमार अंकुर कुमार रोनिश कुमार अभिषेक कुमार अंशु पाठक