सेबी अध्यक्ष को बर्खास्त किया जाए _ कॉंग्रेस
मनोज कुमार ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ, अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, टिंकू गिरी,विद्या शर्मा, विनोद उपाध्याय आदि ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति और विनियम बोर्ड ( सेबी) के अध्यक्ष माधवी पूरी बुच सेबी के साथ-साथ आई सी आई सी आई बैंक में भी लाभ के पद पर है, जिसका स्पष्टीकरण मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ( ए सी सी) के अध्यक्ष होने के नाते प्रधानमंत्री को देनी चाहिए।
नेताओं ने कहा कि माधवी पूरी बुच 05 अप्रैल 2017 से 04 अक्टूबर 2021 तक सेबी ki पूर्णकालिक सदस्य थी, जिसके बाद 02 मार्च 2022 से वह सेबी अध्यक्ष है। सेबी में रहने के दौरान बुच ने आई सी आई सी आई बैंक से 12 . 63 करोड़ रुपये का वेतन लिया, जो सेबी कर्मचारी सेवा नियमन 2001 की धारा 54 का उलंघन है।
नेताओं ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को इस बात की जानकारी की सेबी अध्यक्ष लाभ के पद पर थी ? सेबी अध्यक्ष की नियुक्ति सीधे प्रधानमंत्री के जरिए की जाती है, ऐसे में सरकार को सवाल का जवाब देनी चाहिए।
नेताओं ने कहा कि सरकार देश के संस्थानों के स्वायत्ता और स्वतंत्रता को कुचल रही है, सेबी ki पहली लेटरल एन्ट्री वाली अध्यक्ष को बिना किसी जांच की नियुक्ति किया गया।
नेताओं ने सेबी अध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त करने तथा अडानी मामले की जे पी सी जांच कराने की मांग सरकार से किया है।