मोटे अनाज का महत्व, उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन
मनोज कुमार ।
आज दिनांक 03-09-24 को मोटे अनाज का महत्व, उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप कार्यक्रम का आयोजन, संयुक्त कृषि भवन, चन्दौती गया के आत्मा सभागार में किया गया ।।कार्यक्रम में मोटे अनाज का महत्व एवं उत्पादन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई । साथ ही साथ उत्पादन के पश्चात होने वाली मार्केटिंग की समस्या पर भी चर्चा की गई ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त निदेशक (शष्य) मगध प्रमंडल,गया श्री सुधीर कुमार राय सर के द्वारा की गई ।। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी, गया ,श्री अजय कुमार सिंह, ICRISAT संस्थान, मायापुर टनकुप्पा,गया के वैज्ञानिक श्री राहुल प्रियदर्शी,कृषि विज्ञान केन्द्र ,मानपुर ,गया के वैज्ञानिक श्री अशोक कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण , गया श्री सुजीत नाथ मलिक, जिला परामर्शी NFSM गया श्री सुदामा सिंह तथा सभी प्रखंडों से आये हुए प्रखंड कृषि पदाधिकारी, BTM-ATM एवं किसानों के द्वारा भाग लिया गया ।।