नगर विकास के लिये आई करोड़ों रु0 को जमकर लूटने की नीयत से कुर्सी का खेल खेला गया

संजय वर्मा ।

खुसरूपुर नगर पंचायत को अब हांकेगा डोडा बर्फी 15 लाख रु खर्च कर पार्षदों को अपने भतीजे वार्ड नं 7 के पार्षद गुड्डू कुमार के समर्थन के लिये तैयार किया। 17 अगस्त को चुनाव होगा और वह मुख्य पार्षद बन जायेगा ।मुख्य पार्षद की कुर्सी अदला बदली में पार्षदों को चकल्लस है जिसने रंजू देवी को मुख्य पार्षद बनाने के लिये समर्थन के बदले मोटी रकम ली अब वो डोडा के भतीजे को समर्थन के एवज में फिर से लाभान्वित हुए ।अब सवाल कि जनबरी माह में जब चुनाव है तो छह माह के लिये मुख्य पार्षद की कुर्सी पाने के लिये डोडा ने क्यो पार्षदों की खरीद लाखो खर्च कर की ।दरअसल जानकारी यह है कि नगर के विकास के लिये आई करोड़ो रु जमकर लूटने की नीयत से यह कुर्सी का खेल खेला गया है गुड्डू कुमार खड़ाऊ होगा असली मुख्य पार्षद डोडा होगा अलीबाबा चालीस चोर के तर्ज पर समर्थन देनेवाले पार्षदों और डोडा के बीच यह सहमति बनी है कि लूट की राशि सभी छह के बीच बंटेगी अब छह महीने नगर पंचायत में आई करोड़ो की राशि को चील गिद्ध की तरह नोच नोच के खाएंगे धन्य है

खुसरूपुर की महान जनता जो नगर पंचायत के गठन के बाद सभी चुनावो में जाति मुर्गा दारू रुपये लेकर ऐसे शानदार प्राणी को पार्षद मुख्य पार्षद चुनते रहे हैं और आगे भी चुनते रहेंगे खुसरूपुर के ऐसे महान लोगों का बड़ी सभा कर अभिनन्दन स्वागत करना चाहिये रोपे पेंड बबूल का तो आम कहाँ से होय। धन कमाने की आपाधापी हर इंसान की हो होती पार्षदों मुख्य पार्षदों को भी कल चुनाव लड़ना है छह महीने में अधिक से अधिक दोनों हाथों से यदि लूट लें तो हर्ज क्या है ।वैसे मुख्य पार्षद बनने के लिये यदि 25 लाख लगाया है डोडा ने तो 1 करोड़ कम से कम कमाई होनी ही चाहिये फिर समर्थक पार्षद भी 50-50 लाख रु कमाई करना ही चाहिये। मेरी इच्छा है कि आम जनता मुख्यमंत्री से मांग करें कि इन सबको वेहतर लूट कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करे।