तरू फाउंडेशन ने भाजपा खिजरसराय दक्षिणी मंडल के मंत्री सुमित आनंद को 15000 फलदार पौधे किया सुपुर्द

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- भाजपा खिजरसराय दक्षिणी मंडल के मंत्री सुमित आनंद को तरू फाउंडेशन द्वारा 15000 फलदार वृक्षों को सुपुर्द किया है . वहीं दूसरी तरफ दक्षिण मंडल के मंत्री सुमित आनंद ने 300 किसानों के बीच वृक्षों का वितरणकिया.भारतीय जनता पार्टी, खिजरसराय दक्षिणी मंडल के मंत्री सुमित आनन्द को संकल्प तरु फाउंडेशन के द्वारा 15000 फलदार पौधे प्रदान किया गया है। इस फलदार पौधों को मंडल मंत्री सुमित आनन्द के द्वारा 300 किसानों के बीच वितरित किया जायेगा.जिन किसान भाइयों को यह पौधे लगाने के लिए दिये जायेंगे, उनकी सूचि तैयार कर ली गई है.सूचि के अनुसार ही किसान भाइयों को पौधे दिये जायेंगे।

इन पौधों मे आम, नारियल, नींबू, अनार और कटहल शामिल है।मंडल अध्यक्ष दया शंकर ने बताया कि संकल्प तरु फाउंडेशन एक एनजीओ है जो धरती को हरियाली प्रदान करने के लिए कार्य करती है।.यह संस्था लोगों के द्वारा लोगों के लिए पेड़ लगाने के अपने मूल दर्शन के साथ हरियाली फैला रहा है.मंडल मंत्री सुमित आनन्द ने इस संस्था से संपर्क स्थापित कर पौधों को मँगवाया है.इस पौधे को मँगवाने का मुख्य उद्देश्य धरती पर हरियाली बिखेरना है.

You may have missed