अभी नहीं तो कभी नहीं के नारों को बुलंद करते हुए स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट ऐरू ,वजीरगंज के निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु आंदोलन का शंखनाद

मनोज कुमार ।
गया के राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर स्थित ऐरू ग्राम में 16 वर्षो से शिलान्यास किया हुआ स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य अविलंब शुरू कराने हेतु चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया गया।आज ऐरू ग्राम में स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट के लिए अधिग्रहित लगभग 30 एकड़ भूमि पर ऐरू स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट निर्माण कराओ संघर्ष समिति के नेताओं, कार्यकर्ताओं एवं ऐरू ग्रामवासियों ने अभी नहीं तो कभी नहीं के नारों को बुलंद करते हुए चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद किया।इस अवसर पर उपस्थित ऐरू स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट निर्माण कराओ संघर्ष समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिट्ठू, सह संयोजक चंद्रिका किशोर सिंह, प्रवक्ता रमाश्रय सिंह अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, श्याम कन्हैया, परशुराम सिंह, अशोक सिंह, रविन्द्र सिंह, नवीन कुमार सिंह, प्रिंस सिंह, सागर कुमार, राहुल सिंह, करण कुमार अंकित कुमार, संतोष कुमार, मित्तल कुमार, प्रियंसु कुमार, अर्जुन मांझी, नन्हक मांझी, सतीश सिंह, तपेशवर पूरी, प्रदीप मांझी, साधु शरण सिंह, आदि ने कहा कि उद्योग विहीन गया जिला में पूर्व की केंद्र की यू पी ए सरकार के प्रयास से तत्कालीन केन्द्रीय इस्पात मंत्री स्व रामविलास पासवान के कर कमलों द्वारा सन 2008 में स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट का शिलान्यास किया ऐरू ग्राम में इसके लिए अधिग्रहित 30 एकड़ भूमि पर किया गया था।
शिलान्यास के उपरांत सेल द्वार मिट्टी जांच, अधिग्रहित भूमि का किसानो को मुआवजा देने सहित सभी कार्यो के पूरा कर निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु राज्य सरकार से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग सेल बोकारो द्वारा किया गया।

बिहार सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र राज्य सरकार की उदासीनता, अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर , तथा अंचल अधिकारी वजीरगंज के नासमझी एवं अनदेखी के कारण पांच वर्षो के लगातार आन्दोलन के बाद सन 2013 के अंत में अनापत्ति प्रमाणपत्र मिला।अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद सन 2014 से केंद्र में यू पी ए सरकार की जगह एन डी ए की सरकार बन गई तथा अभी तक वहीं सरकार है । संघर्ष समिति सन 2015 में दुसरी बार एवं सन 2020 में तीसरी बार चरणबद्ध आंदोलन चला कर गया से दिल्ली तक आन्दोलन कर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केन्द्रीय इस्पात मंत्री को विस्तृत ज्ञापन दिया परंतु निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि अभी यह महज संयोग है कि गया के सांसद, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जितन राम मांझी केंद्र सरकार में लघु उद्योग मंत्री है तथा बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा गया जिला के प्रभारी मंत्री एवं गया जिला से गया शहर के विधायक प्रेम कुमार तथा एम एल सी संतोष कुमार सुमन दोनों राज्य सरकार में मंत्री है, इस लिए संघर्ष समिति ईन सभी से आग्रह करेगी कि गया जिला के विकास हेतु हर हाल में स्टील प्रॉसेसिंग प्लांट ऐरू का निर्माण कार्य शुरू कराने हेतु केंद्र एवं राज्य सरकारों से आवाज बुलंद करेगे।नेताओं ने कहा कि आज ऐरू ग्राम से आन्दोलन का शंखनाद हुआ है तथा एक माह के अंदर वजीरगंज प्रखंड कार्यालय, गया जिलाधिकारी कार्यालय, पटना ग़रदनी बाग धरना स्थल तथा दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

You may have missed