नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का मंत्री जयंत राज ने किया शुभारंभ

DIWAKAR TIWARY.

भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम हेतु 478 पदाधिकारी व कर्मियों को मिले नियोजन पत्र

सासाराम। शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में बुधवार को भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के तत्वावधान में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारीयों व कर्मियों के बीच नियोजन पत्र वितरण को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने नियोजन पत्र वितरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया तथा भू सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संबंधित कार्य हेतु जिले में लगभग 478 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पदाधिकारीयों व कर्मियों के बीच नियोजन पत्र बांटे गए। बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में 14 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 29 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 33 लिपिक एवं 402 अमीन की बहाली की गई है। जिसमें से कुल 429 पदाधिकारी व कर्मियों ने आज योगदान किया। वहीं कार्यक्रम के संबोधन में मंत्री जयंत राज ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देने का जो वादा किया था उसे लगातार पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। रोहतास जिले के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कुल 478 में से 429 पदाधिकारी व कर्मियों को नियोजन पत्र वितरित किए गए हैं तथा आने वाले समय में और लोगों को भी रोजगार व नौकरी दिए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अंचल लेवल पर जमीन संबंधित काफी मामले लंबित रहते हैं। अब इन पदाधिकारी व कर्मियों के नियुक्ति से जमीन संबंधी वाद-विवाद का पारदर्शिता से निपटारा होगा तथा भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगेगी। उन्होंने बताया कि हर हाल में 90 दिन के अंदर जमीन संबंधी वाद-विवाद का निपटारा होगा और दाखिल-खारिज के आवेदक की बात सबसे पहले अंचलाधिकारी को सुननी होगी। साथ हीं बगैर पूरी जानकारी लिए दाखिल-खारिज निरस्त नहीं कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी व कर्मियों को राजस्व कानून की बेसिक जानकारी रखते हुए पारदर्शिता से कार्य करने की बात कही। विभिन्न प्रकार के मैप, इमेज एनालिसिस, विभिन्न वेबसाइट आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी कार्य करने में सहायक साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, डीडीसी विजय कुमार पांडे, सदर एसडीओ आशुतोष रंजन सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।