पीएमईजीपी में 57 एवं पीएमएफएमई में कुल 23 लाभुकों के ऋण स्वीकृत
दिवाकर तिवारी ।
ऋण राशि के दुरुपयोग पर लाभुकों को अगले किस्त से होना पड़ेगा वंचित
सासाराम। जिले में उद्योग विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उधम योजना के तहत बुधवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में ऋण वितरण कैम्प का आयोजन किया गया। प्रभारी जिलाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में कुल 57 एवं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उधम योजना के तहत कुल 23 लाभुकों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेशानुसार सभी बैंकों को अपने शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया।
वहीं शिविर के संबोधन में वरीय उप समाहर्त्ता बैंकिंग रविकान्त सिन्हा ने कहा कि इन योजनाओं में बैंक जिस उदारता से ऋण दे रही है उसी तत्परता से लाभुकों को अपने परियोजना का संचालन करना चाहिए। यदि कोई लाभुक इस राशि का दुरूपयोग करते हैं तो उन्हे ऋण के अगले किस्त से वंचित होना पडेगा और इस राशि को भी ब्याज सहित लौटाना पडेगा। गौरतलब हो कि पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना में बैंकों द्वारा लाभुकों को ऋण देने में काफी सुस्ती बरती जा रही थी। जिसको देखते हुए बीते सोमवार को प्रभारी डीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की एक समीक्षा बैठक की गई और बैंकों को पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई के लिए प्राप्त आवेदनों के आलोक में लोन स्वीकृति हेतू कैम्प का आयोजन कर इन योजनाओं में मिले लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया गया था। शिविर के दौरान उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, सहायक उद्योग निदेशक पटना, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक राजीव रंजन, अग्रणी बैंक प्रबंधक विभाकर झा सहित जिले के सभी बैंको के वरीय पदाधिकारी व लाभुक उपस्थित रहे।