विश्व हिंदू परिषद टिकारी के प्रांगण में एकल अभियान संच की मासिक बैठक संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
गया( बिहार )- विश्व हिंदू परिषद टिकारी के प्रांगण में एकल अभियान टिकारी संच की आचार्य आचार्या का मासिक अभ्यास वर्ग की बैठक आहूत किया गया. वही माह भर का कार्य की समीक्षा किया गया. बताते चलें कि विगत दिन पूर्व विश्व पर्यावरण दिवस पर हर केंद्र के आचार्य द्वारा लगाई गई पेड़, विश्व योग दिवस पर किया गया योग सहित केंद्रीय संगीत टोली द्वारा संचालित कार्यक्रम की समीक्षा बारीकी ढंग से किया गया.आगामी दिनों वर्षा ऋतु के देखते हुए अपने -अपने केंद्र अंतर्गत आने वाले आहार, नहर, पइन, सड़क के किनार पर लकड़ीदार पौधा, फलदार पौधा लगाने की बात कही गई. और हर केंद्र के आचार्य आचार्या के घर में तुलसी का पौधा भी लगाने का निर्णय लिया गया. आगामी वर्ष 2025के फरवरी माह में होने वाली खेल कूद प्रतियोगिता हेतु 30जून 2024तक हर केंद्र से लड़को और लड़कियों को पंजीयन कराना ज्यादा से ज्यादा की बात कही गई .जिसका उम्र की सीमा 01जनवरी 2009से 01जनवरी 2012तक के उम्र तय किया गया.मासिक अभ्यास वर्ग का आगाज भारत माता और माता सरस्वती के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया. मौके पर आचार्य आचार्या में रजनी कुमारी, बिन्नी कुमारी, सरिता देवी, ज्ञानती कुमारी, अखिलेश कुमार, तन्नू कुमार, राजभुषण कुमार, सहित संच के अधिकारी में संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, संच सचिव शिव बल्लभ मिश्र, माता समिति के अध्यक्ष सिंधु जैन, संच प्रमुख महेश कुमार आदि लोग शामिल हुए.