बिहार मे एक सप्ताह में तीन पुल गिरना नीतीश सरकार के भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा _ कॉंग्रेस

MANOJ KUMAR.
बिहार में पुलों के गिरने, ध्वस्त होने की घटना आम होते जा रही है, एक के बाद एक पुल गिरने की घटना से इसके बनाने वाले के विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विनोद उपाध्याय, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, अशोक राम, आदि ने कहा कि बिहार में एक सप्ताह में तीन पुल गिरे, पहले अररिया में, कल सिवान में तो आज मोतिहारी में पल ध्वस्त होना नीतीश सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है।

(17) Navada में NEET परीक्षा मामले की जांच करने गई CBI टीम पर हुआ हमला देखिए कैसे हुई CBI का विरोध। – YouTube
नेताओं ने कहा कि इसके पहले 22 मार्च जिस दिन पूरा बिहार, स्थापना दिवस माना रहा था, उसी दिन सुपौल में बड़े पुल हादसे ने सबको हिला दिया था, जिसमें एक की मौत एवं दर्जनों घायल हुए थे।
नेताओं ने कहा कि इसके पहले सुल्तानगंज में गंगा नदी पर बन रहे 1710 करोड़ के लागत से बन रहे पुल भरभरा कर गिर गया था।नेताओं ने कहा कि बिहार में लगातार पुल गिरने की घटना सम्पूर्ण देश में राज्य को शर्मशार करने के साथ- साथ प्रदेश को भ्रष्टाचार और सरकारी फंड के लूट, खसोट का अड्डा बन गया है ।

You may have missed