लखनऊ से नवादा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, बाल बाल बचे यात्री, एक गंभीर व अन्य को आई हल्की-फुल्की चोटें

दिवाकर तिवारी,

सासाराम। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग दो स्थित मां ताराचंडी धाम के समीप गुरुवार की सुबह सड़क किनारे खड़े एक डंपर में यात्री बस के टकरा जाने से एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया। हालांकि इस सड़क हादसे में बस सवार तकरीबन 25 से 30 यात्री घायल हो गए हैं तथा एक यात्री का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि यात्रियों से भरी बस लखनऊ से नवादा लौट रही है तभी मां तारा चंडी धाम के समीप यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक डंफर से टकरा गई। जिसमें सवार एक यात्री को गंभीर तथा अन्य यात्रियों को हल्की-फुल्की चोटें आईं है। इधर घटना की सूचना पाते हीं तत्काल एनएचएआई के एंबुलेंस नर्सिंग स्टाफ घटनास्थल पर पहुंच गए तथा आनन-फानन में घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायल यात्रियों के संदर्भ में जानकारी देते हुए सदर अस्पताल सासाराम के डॉ संजय कुमार ने बताया कि बस तथा डंफर की टक्कर में 10 जख्मी को अस्पताल लाया गया है। जिसमें एक की हालत गंभीर है। वहीं घटना के संदर्भ में घायल यात्रियों ने बताया कि नवादा जिले के अकबरपुर देवरा के निवासी सभी यात्री लखनऊ से नवादा जा रहे थे और ड्राइवर की लापरवाही से बस राष्ट्रीय राजमार्ग 2 के किनारे खड़े एक डंफर से टकरा गई। उन्होंने बताया कि एक यात्री को छोड़कर सभी को हल्की-फुल्की चोटें लगीं हैं तथा गंभीर रूप से घायल यात्री भी खतरे से बाहर बताया जाता है। बता दें कि सड़क हादसे की सूचना पाकर दरिगांव थाने की पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना करते हुए सभी घायलों का हाल-चाल लिया है तथा पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed