बिहार के संयुक्त सचिव व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रूपक कुमार ने मतदाताओं के वोट डालने की अपील की
विशाल वैभव ।
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी सह सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रूपक कुमार ने मतदाताओं के वोट डालने की अपील की है। देश के कुछ राज्य के साथ बिहार के पटना व आसपास के क्षेत्रों में 1 जून को सातवां चरण का मतदान होना है। इस दिन अपने मत का प्रयोग करें और सातवें चरण के चुनाव को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।रूपक कुमार ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो ना केवल अपने मत का प्रयोग करें बल्कि ज्यादा से मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, हमारा कर्तव्य भी है। रूपक ने सभी पुरुष व महिला खिलाड़ियों से भी खास अपील की है।
खिलाड़ियों को वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि “देश के विकास में दो योगदान, हर हाल में करना अपना मतदान”। उन्होंने कहा कि 1 जून को अंतिम चरण का मतदान है मुझे आपसे उम्मीद है आप अपने कर्तव्य का पालन करेंगे और मतदान अवश्य करेंगे।उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की है कि पहले मतदान बाद में जलपान करें। देश के विकास के लिए आप अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने अंत में सभी के लिए संदेश देते हुए कहा कि भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण मतदाता तुम्हें बुलाने को, 1 जून को भूल न जाना वोट डालने आने को। न्यूज मंच डेस्क के लिए विशाल वैभव की विशेष रिपोर्ट पटना से