संत श्री श्री 108 श्री दर्शन मुनि नागा बाबा की निर्माण उत्सव पर संत जनों को अंग वस्त्र देकर किया गया सम्मानित
विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )- पंचायती अखाड़ा उदासीन के महंत श्री श्री रजनीश मुनि महाराज एवं काशी के संत श्री श्री 1008 श्री दर्शन मुनि नागा बाबा की निर्माण उत्सव पर संत समागम प्राचीन काली माता मंदिर वाराणसी में संत जनों को अंग वस्त्र एवं पुष्प का माला पहनाकर हर तरीके से स्वागत किया गया. बताते चलें कि वाराणसी में पंचायती अखाड़ा उदासीन के महंत श्री श्री रजनीश मुनि महाराज ने आज काशी के संत श्री श्री 108 श्री दर्शन मुनि नागा बाबा की निर्माण उत्सव पर संत समागम प्राचीन काली माता मंदिर सकल सेवा संस्थान शक्तिपीठ पर हुआ .जिसमें वाराणसी मंडल के संत महंत नागा संन्यासी सभी 13 अखाड़ा के संत शामिल हुए और सर्वसम्मति से संतों ने महंत रजनीश मुनि को विजय तिलक लगाकर आशीर्वाद माला एवं चादर देकर राजनीतिक प्रतिनिधि वाराणसी मंडल का बनाया गया.
वहीं पंचायती अखाड़ा उदासीन के महंत रजनीश मुनि महाराज के द्वारा दर्शन मुनि नागा बाबा के निमार्ण उत्सव के मौके पर सकल सेवा संस्थान प्राचीन काली माता मंदिर शक्तिपीठ सारनाथ वाराणसी में पंचायती अखाड़ा उदासीन के महंत श्री श्री 1008 रजनीश मुनि महाराज ने आज काशी के संत नागा बाबा के परिनिर्वाण के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन कर गरीब और दुखियारों को भोजन कराया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है ऐसे में सब की जिम्मेदारी है कि बढ़-चढ़कर मतदान करें क्योंकि मतदान करेंगे तभी एक अच्छे समाज का निर्माण होगा. इसलिए इस पर्व को मनाने के लिए सब लोग घर से बाहर निकले और ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान कर एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करें .जो हमारी सनातन परंपरा को आगे बढ़ाएं भगवान शंकर की नगरी में भगवान भोलेनाथ का यह सच्चा आशीर्वाद होगा.मौके पर संजय कुमार यादव, सत्येंद्र यादव, गुड्डू पाल, बहादुर पटेल ,अशोक पटेल, गिरजा यादव, रामजी यादव, अरुण यादव ,गणेश यादव ,अशोक यादव, विजय कुमार, राजन रघुवंशी ,सोमरू राम सिंह यादव ,एसपी मिश्रा, प्रिंस, अवनीश ,कन्हैया बाबू ,सचिन लोहिया, गौरी मिश्रा ,सुशीला देवी ,सिमलदेवी, मीरा देवी ,बनारसी ,मिथिलेश सागर, सहित अन्य भक्तगण मौके पर मौजूद थे.