दबंगों ने जाप नेता पर किया जानलेवा हमला, हमले मे बाल बाल बचे नेता
मनोज कुमार ।
न्याय की गुहार लगाने पहुचे एसएसपी कार्यालय कहा मुझे इन्साफ नहीं मिलेगा तो करेगे आत्मदाह !
बिहार के गया जिले मे दबंगों ने दिखाईं दबंगई जाप नेता पर किया जानलेवा हमला हमले जाप नेता हुए गम्भीर रूप से घायल, घायल नेता को बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज मे कराया गया भर्ती पीड़ित नेता न्याय की गुहार लगाने पहुचा एसएसपी कार्यालय कहा मुझे इन्साफ चाहिए इन्साफ नहीं मिला तो कर लेगे आत्मदाह यह घटना है गया जिले के महकार थाना क्षेत्र के नैली की है! वही इस संदर्भ मे जाप नेता अविनाश कुमार सोनू ने बताया कि पिछ्ले 22 मई को रोज़ की तरह अपने पार्टी काम कर के अतरी विधान सभा से रात्री करीब 9:30 मिनट पर अपने घर के दरवाजे पर जैसे कि कदम रखा उसी दौरान घात लगाए बदू सिंह, प्रिंस सिंह, कौशल सिंह तीनों मिलकर मेरे साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे और मेरे सर पर लाठी से वार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया और मैं बुरी तरह से घायल हो गया उन्होंने यह भी बताया कि बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह मेरे ही गाव नैली का रहने वाला है और ये लोग पहले भी मेरे ऊपर जानलेवा हमला किया था!जिसकी सूचना थाना को भी दिए थे! ये लोग अपराधी किस्म का इंसान है बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह से पूरे गाव बाले डरते है! जाप नेता अविनाश कुमार ने यह भी बताया कि सन 1995 मे बदू सिंह, प्रिंस सिंह तथा कौशल ने मेरे दादा जी का हत्या कर दिया था जिसका केस अभी सुप्रीम कोर्ट मे चल रहा जिसका तीनों 302 के मुदय है I
इसी कारण ये लोग मेरे पूरे परिवार के साथ साथ हमपर घात लगाए हुए ये लोग मेरे ऊपर दूसरी बार जानलेवा हमला किए है मैं बार किसी प्रकार बच जा रहा हू! उन्होंने यह भी कि ये लोग मेरे साथ कुछ कर सकते है मेरा परिवार और हम हमेशा डरे सहमे रहते है! उन्होंने यह भी बताया कि महकार थाना मे एफआईआर होने के बाद बदू सिंह, प्रिंस सिंह और कौशल सिंह राईफल लेकर मेरे घर पर चढ़कर बार बार धमकी दे रहा है तुम केश उठा लो नहीं तो जान से मार देगे! हम और हमारा परिवार डरे सहमे हुए है कि येलोग हमलोगों के साथ कुछ भी कर सकता है! उन्होंने य़ह भी की एफआईआर होने के बाद भी अभी तक ईन अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं की है इसलिए आज अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आज एसएसपी साहेब के पास आए है और एसएसपी साहेब से मांग करते है कि हमे और हमारे परिवार को सुरक्षा मुहैया कराया जाए! और ईन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे! उन्होंने य़ह भी कहा कि अगर मुझे इन्साफ नहीं मिला तो कर लेगे आत्मदाह! वही इस संदर्भ मे गया के एसएसपी आशीष भारती ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए कहा कि जिन लोगों के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी!