बैजयंती देवी ने 253 मतो से अनिता को किया पराजित

WhatsApp Image 2025-07-11 at 6.40.19 PM

बरांव पंचायत समिति उप चुनाव का परिणाम हुआ घोषित,  

2360 मतदाताओं ने किया मताधिकार का उपयोग 

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज .पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजपुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बराव पंचायत के बीडीसी पद के लिए कराए गए उप चुनाव का मतगणना सम्पन्न हो गया. मतगणना उपरांत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविराज द्वारा बीडीसी उम्मीदवार बैजयंती देवी को विजयी घोषित किया गया. बैजयंती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 253 मतो से पराजित किया. निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार बैजयंती देवी को 1307 मत प्राप्त हुआ, जबकी प्रतिद्वंद्वी अनिता देवी को 1054 मत प्राप्त हुए. मतगणना के बाद बैजयंती को 253 वोट से विजयी घोषित किया गया.

परिणाम घोषित होने पर विजयी उम्मीदवार को बीडीओ ने जीत का प्रमाण पत्र दिया. प्रमाणपत्र मिलने पर समर्थकों ने जीत से उत्साहित हो बैजयंती देवी को फुल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा जुलूस निकाल पंचायत का भ्रमण किया. मालुम हो कि पंचायत चुनाव 2021 के लिए बरांव पंचायत समिति पद पर निर्वाचित प्रतिनिधि खुशबू कुमारी ने अपने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया था. जिस कारण यह पद रिक्त हो गया था. उक्त पद के लिए पंचायत के कुल 14 बुथों पर मतदान कराया गया. मतदान बुधवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला.उप चुनाव में मतदाताओं की संख्या 7628 थी. जिसमें 3718 महिला और 3910 पुरुष मतदाता थे. जिसमें 2361 मतदाताओं ने मतदान किया ।