गुरु पूर्णिमा पर शिष्यों ने किया गुरु की पूजन, लिया आशीर्वाद

WhatsApp Image 2025-07-10 at 6.41.44 PM

चंद्रमोहन चौधरी .

बिक्रमगंज।बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में गुरु पूर्णिमा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संझौली में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री मिशन के ट्रस्टी राकेश शर्मा एवं संचालन श्रीनिवास सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रवक्ता नवीन चंद्र शाह ने जीवन में गुरु के महत्व को दर्शाते हुए महर्षि वेदव्यास की जीवन पर प्रकाश डाला। गायत्री परिवार के संस्थापक श्रीराम शर्मा ने युग निर्माण योजना चलाई। गुरुदेव ने जो सपना देखा युग शिल्पी नरेंद्र मोदी उसे पूरा कर रहे हैं। संसार का ऐसा कोई कोना नहीं है,

जहां भारतीय संस्कृति का डंका नहीं बजाई हो। चांद पर जहां चंद्रयान उतरा था। उसका नाम शिव शक्ति रखा गया है। यहीं कारण है कि संसार के मुल्क देश के सर्वोच्च पुरस्कार नरेंद्र मोदी को देकर अपने को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। 2026 में श्रीराम शर्मा का जन्म शताब्दी समारोह मनाई जाएगी। इसके लिए वही पात्र होंगे जो नाम का जाप करेंगे। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर उपस्थित थे। उनमें सुशीला देवी, पति देवी, मीरा देवी, संतोषी देवी, वैजयंती देवी, श्रीनिवास, सतीश कुमार, सरोज गुप्ता, सुनीता देवी, पीतांबर गुप्ता इत्यादि शामिल थे। कार्यक्रम का समापन आरती प्रार्थना एवं भंडारे के साथ हुआ।