युवा जद (यु.) समागम सह छात्र एवं छात्राओं का सम्मान समारोह

प्रेम कुमार( परैया).
परैया : प्रखण्ड स्तिथ मंझीयावा पंचायत के ग्राम ऊपरहुली में आगामी 13 जुलाई (रविवार ) को युवा जद (यु.) समागम सह छात्र – छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया हैँ मंझीयावा पंचायत के महिला मुखिया श्रीमती संगीता देवी ने बताया की हर साल के भाती इस साल भी मंझीयावा पंचायत में जितने भी छात्र एवं छात्रा मैट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैँ
उन्हें समाजसेवी नागेंद्र कुमार उर्फ़ शिव जी के तरफ से पाठ सामग्री देकर सम्मानित किया जाएगा यह कार्यक्रम मंझीयावा पंचायत ग्राम ऊपरहुली में मध्य विद्यालय (दुर्गा मंदिर ) के प्रांगण में संचालित किया जाएगा जिसका उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री माननीय श्रवण कुमार, विशिष्ट अतिथि युवा जद (यु.) के प्रदेश अध्यक्ष श्री नीतीश पटेल होंगे.