लोकसभा चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों की हुई समीक्षात्मक बैठक, कई दिशा निर्देश जारी
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान को लेकर जिले में गठित विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय पदाधिकारी एवं सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ गुरुवार को एक समीक्षात्मक बैठक की गई। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान डीएम नवीन कुमार सहित सामान्य, पुलिस एवं व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में कोषांगवार पीपीटी के माध्यम से अद्यतन जानकारी उपलब्ध करायी गयी तथा कई दिशा निर्देश जारी किए गए। बताया गया कि लोक सभा चुनाव-2024 के अवसर पर अधिक से अधिक मतदाताओं के द्वारा अपने मताधिकारों के प्रयोग करने हेतु विशेषकर महिला मतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। शत-प्रतिशत मतदान कराये जाने के संबंध में प्रखंड स्तरीय मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्रखंड स्तरीय बीएलओ, राजस्व कर्मचारी, आईसीडीएस कर्मी, पंचायत सचिव एवं जीविका दीदियों को लगाया गया है। वहीं सभी मतदान कर्मियों, पदाधिकारियों एवं अन्य सभी चुनाव कर्मियों को जिला स्तर पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस दौरान प्रशिक्षण कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि चुनाव आयोग के निदेशों के आलोक में शत-प्रतिशत प्रशिक्षित कराया जाना सुनिश्चित किया जाय, ताकि चुनाव के दिन किसी भी प्रकार की कठिनाई उत्पन्न नहीं हो सके। चुनाव मार्ग दर्शिका के अनुसार सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग के निदेशानुसार मतदाताओं के लिये सभी आवश्यक सुविधाये यथा पेयजल, विद्युत, शौचालय, साफ-सफाई, रंग-रोगन आदि को अविलंब पूर्ण करा लिया गया है।
चुनाव के अवसर पर प्राप्त शिकायतों को प्राप्त करने तथा उसके निष्पादन आदि किये जाने हेतु सिंगल विन्डों आदि की व्यवस्था की गयी है तथा प्राप्त शिकायतों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अन्दर किया जा रहा है। सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारियो को निदेश दिया गया कि जिन मतदाताओं का ईपिक कार्ड अभी तक नहीं मिला है और उनका कार्ड पोस्ट ऑफिस में आ जाने का मैसेज प्राप्त हो चुका है, उन सभी इपिकां को संबंधित पोस्ट ऑफिस से समन्वय स्थापित कर संबंधित मतदाताओं को इपिक कार्यों को अविलंब उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें। चुनाव कार्य में लगे हुये सभी प्रकार के वाहनो एवं कर्मियों को मतदान केन्द्र तक पहुँचने के लिये रुटर्चाट को अद्यतन तैयार कर सभी प्रकार के वाहनो के लिये उपलब्ध कराएं, ताकि वाहन सुगमता से निर्धारित समय तक मतदान केन्द्र पर पहुँच सके। मतदान कार्य में उपयोग होने वाले ईबीएम, कन्ट्रोल यूनिट, भीभीपैट के चलाये जाने तथा चालू करने एवं जोड़ने आदि की प्रारम्भिक जानकारी सभी चुनाव कर्मियों/पुलिस कर्मियों एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निश्चित रुप से उपलब्ध करायी जाएंगी। सभी मतदान केन्द्रों पर सीसी कैमरा, पुलिस की प्रतिनियुक्ति, मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मीडिया कर्मियों के प्रवेश, अभ्यर्थियों के एजेन्टों के बैठने आदि की पूर्ण जानकारी एवं सुविधाओं आदि के बारे में जानकरियों को प्रदर्शित किया जायेगा। जबकि बजगृहों में विद्युत, पानी, जनरेटर, सी०सी०कैमरा, यू०पी०एस, आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहेगी तथा उस परिसर में कौन-कौन व्यक्ति प्रवेश कर सकते है, और कौन नहीं कर सकते है, आदि की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मियों / पदाधिकारियों को पहचान पत्र निर्गत किया जाय एवं सभी कर्मियों के भोजन उपलब्ध कराये जाने के संबंध में समय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करें। प्रेक्षकों ने निर्देशित किया कि मतदान के दिन किसी भी कर्मी, मतदाताओं को कोई कठिनाई नहीं होने पाये तथा सभी कर्मी मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करेंगे। नियंत्रण कक्ष में सीसी कैमरा लगा होना चाहिये तथा वेवकास्टिंग की समुचित व्यवस्था करते हुए सभी अनुमंडल मुख्यालयों में नियंत्रण कक्ष अविलंब खोलवाना सुनिश्चित करें। समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार, नगर आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल, उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडे, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बाशाक, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।