रजौली की बेटी ने झारखण्ड में आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बनी टॉपर

संतोष कुमार ।

झारखण्ड में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 2024 में रजौली प्रखण्ड प्रमुख सरोज देवी एवं प्रतिनिधि रविंद्र कुमार उर्फ बब्लू यादव की पुत्री करिश्मा ने टॉपरों में तीसरा स्थान प्राप्त की है।पुत्री की सफलता पर माता-पिता समेत परिजन एवं आसपास के लोगों में काफी उत्साह है।झारखण्ड बोर्ड की टॉपर छात्रा करिश्मा कुमारी ने कही कि वो झारखण्ड के हजारीबाग के इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी।वर्ष 2024 में आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में उन्हें 98.40% अंक प्राप्त हुआ है।टॉपर छात्रा ने कहा कि वे अपनी सफलता के पीछे गुरुजनों के साथ-साथ अपनी कड़ी मेहनत को मुख्य कारक बताया है।

साथ ही छात्रा ने कहा कि उनके पढ़ाई में माता-पिता का भी भरपूर सहयोग मिला है।वहीं छात्रा के पिता बब्लू प्रसाद में कहा कि बेटी के परिणाम जानने के बाद परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू भर आई।परिजनों के अलावे आसपास के लोगों ने भी सफल छात्रा को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया।साथ ही सफल छात्रा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वहीं छात्रा के पिता ने कहा कि उनकी बेटी जहां तक पढ़ाई करना चाहती है,हमसभी का सपोर्ट उसे हमेशा रहेगा।