डीएम-एसपी के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। रामनवमी व ईद पर्व को देखते हुए शहर में विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। जिलाधिकारी नवीन कुमार व एसपी विनित कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों का भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण किया गया तथा इस दौरान लोगों से शांति के साथ रामनवमी व ईद पर्व को मनाने की अपील की गई। फ्लैग मार्च के क्रम में डीएम एसपी द्वारा कई संवेदनशील जगहों को भी चिन्हित किया गया तथा सुरक्षा व साफ सफाई के दृष्टिकोण से भी शहर का जायजा लिया गया। फ्लैग मार्च के दौरान रोहतास जिलाधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि रामनवमी व ईद पर्व को शांतिपूर्वक मनाने की आम लोगों से अपील की गई है तथा पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की गलत हरकत करने की मंशा रखने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं फ्लैग मार्च के संदर्भ में रोहतास एसपी विनित कुमार ने कहा कि जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण तरीक़े से त्योहार संपन्न कराने को लेकर रोहतास पुलिस संकल्पित है तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। पर्व को लेकर अफवाह फैलाने वालों अथवा भड़काऊ कृत्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च में रोहतास डीएम व एसपी के अलावे सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन, सासाराम डीएसपी दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय, एस आई सुदेश्वर कुमार के साथ काफी संख्या में दोपहिया व चार पहिया वाहनों से पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल थे। फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न सड़क मार्गों के अलावे सासाराम नगर थाना से शुरू होकर प्रभाकर रोड, शेरशाह पानी रौजा, शिवघाट, नवरतन बाजार, गोला बाजार, सागर, बौलिया रोड, चौखंडी रोड, धर्मशाला मुख्य सड़क होते हुए निकाला गया।