विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित, विजेता को सीएस ने किया सम्मानित

DIWAKAR TIWARI.

सासाराम। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के तत्वावधान में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टीम को सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी ने पुरस्कृत किया तथा क्विज प्रतियोगिता में भाग ले रहे चिकित्सा शिक्षा के छात्रों को संबोधित करते हुए उनके द्वारा क्विज प्रतियोगिता के दौरान दिए गए उत्तर की सराहना की। वहीं अन्य अतिथियों ने कम्युनिटी मेडिसिन के द्वारा किए जा रहे इस प्रकार के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से छात्रों का जहां ज्ञानवर्धन होता है वही संस्थान का भी नाम रोशन होता है।

इस अवसर पर वहां उपस्थित अतिथियों एवं सभी शिक्षकों का स्वागत एनएमसीएच के उपप्राचार्य डॉक्टर अशोक कुमार देव ने किया। जबकि कार्यक्रम में उपस्थित विभाग अध्यक्ष डा नितेंद्र कुमार ने कार्यक्रम सफल करने में लगे हुए सभी लोगों को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के सब रिजनल टीम लीडर डॉक्टर राजीव, पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल के प्रोग्राम मैनेजर शैलेश तिवारी, डॉ नवीन कुमार, डॉ राजीव चौबे, डॉक्टर श्वेता सुमन, डा एनके जोशी, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ ज्योति, डा विशाखा, डॉ सौरभ सुमन, डा अमूल्या आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डॉ श्वेता सुमन ने किया जबकि क्विज प्रतियोगिता के मास्टर डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार रहे। क्विज प्रतियोगिता में चार टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें संयुक्त रूप से टीम ए और टीम सी को विजेता घोषित किया गया।