भूमि संरक्षण योजना ने नाम से विभागीय मदद से दलाल काट रहे चांदी
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र फरकाबुजुर्ग पंचायत व सवैयाटांड़ पंचायत समेत कई पंचायतों के दर्जनों गांवों में भूमि संरक्षण विभाग के जलछाजन योजना में दलालों द्वारा फर्जी योजनाओं को दिखा कर लाखों रुपये की निकासी किया जा रहा है।ताजा जानकारी के अनुसार फरकाबुजुर्ग पंचायत के उपसरपंच प्रमोद कुमार त्रिवेदी ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत भेज कर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता उपसरपंच ने बतायाहै कि हाथोचक गांव में दर्जनों एकड़ में लगी जंगली हरे-भरे पेड़-पौधे को काटकर भूमि संरक्षण विभाग के दलाल करीगांव निवासी कपिल राय के पुत्र धीरेन्द्र राय एवं बलिया गांव के अशोक साव द्वारा आरा मशीनों के संचालकों के पास बेरोकटोक बेचा जा रहा है। साथ ही किसानों एवं ग्रामीणों को तालाब एवं पोखर निर्माण करने की बात कहकर उन्हें भ्रमित किया जा रहा है।
उपसरपंच ने कहा कि बिहार में किसानों के लिए भूमि संरक्षण योजना राज्य सरकार द्वारा लागू की गई है।इसके अंतर्गत नवादा समेत बिहार के 17 जिलों में जल को लेकर हो रही समस्या को दूर कर वहां के तालाबों,पोखरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।ताकि किसानों के खेतों तक सिंचाई की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध हो सके।इसके लिए तालाब,पोखर,डैम आदि का निर्माण किया जा रहा है।उपसरपंच ने यह भी कहा कि दलाल धीरेन्द्र राय एवं अशोक साव के द्वारा भूमि संरक्षण विभाग के जेई व अन्य पदाधिकारियों के मेलजोल से मनरेगा द्वारा किये गए कार्यों को भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किया गया कार्य बताकर सरकारी राशि का बंदरबाट भी किया जा रहा है।उपसरपंच ने जिलाधिकारी नवादा को पत्र लिखकर उक्त मामलों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध अविलंब कानूनी कार्रवाई की मांग की है।साथ ही फरकाबुजुर्ग पंचायत सवैयाटांड़ पंचायत के जंगली क्षेत्रों में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की राशि पर भी रोक लगाई जाए तथा कराये गये कार्यो को निष्पक्ष जांच कर दोषी पदाधिकारी व दलालों के खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इधर मामले की जानकारी हेतू भूमि संरक्षण विभाग के कनींय अभियंता अमीत कुमार के नंबर पर फोन लगाया गया,लेकिन उनके द्वारा फोन कॉल का कोई जबाब नहीं दिया गया।