मनोकामना पूर्ण होने पर श्रम मंत्री ने हनुमान मंदिर में माथा टेका

चंद्रमोहन चौधरी ।

शहर व गांव में लोगों ने मंत्री का किया भव्य स्वागत ।
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह मंत्री पद संभालने के बाद पहली बार शुक्रवार की शाम बिक्रमगंज पहुंचे। जहां उनके समर्थकों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह व भाजपा नेता डॉ. मनीष रंजन के नेतृत्व में स्थानीय शहर के तेंदुनी चौक सहित धारूपुर गांव में बुके, अंगवस्त्र देते हुए फुल माला पहना कर मंत्री का भव्य स्वागत किया। अवसर पर मंत्री ने व्यापार मंडल अध्यक्ष के आवास पर लोगों का अभिनंदन करते हुए पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि मेरी मनोकामना थी कि यदि मेरे राजनीति जीवन में मैं मंत्री बनूंगा तो बिक्रमगंज के धारूपुर गांव स्थित हनुमान मंदिर में रामभक्त हनुमान जी महाराज के समक्ष माथा टेक आर्शीवाद लेने अवश्य आयेंगे। जिनकी कृपा से हमारी मनोकामना पूर्ण हो गई है।

साथ ही मंत्री के रूप में कैमूर-रोहतास के साथ-साथ बिहार की जनता के विकास कार्य के उम्मीद पर खरा उतरूंगा। राज्य सरकार ने जो जिमेवारी सौंपी है उसे ईमानदारी पूर्वक लोगों के बीच पूरा करूंगा। वही प्रधानमंत्री मोदी की जो सोच है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को मुख्या धारा में लाना है, उस दिशा में अथक प्रयास भी करूंगा। जबकि डॉ. मनीष रंजन ने उन्हें बधाई देते हुए बताया कि संतोष सिंह के मंत्री बनते ही क्षेत्र के लोगों में विकास की उम्मीद जग गई है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता – सुनील सिंह, अजीत सिंह, ललित मोहन तिवारी, लल्लू सिंह व पूर्व मुखिया विनोद सिंह, पूर्व वार्ड ललन चौरसिया, पहाड़ सिंह, दीपू सिंह, सरोज सिंह, भूलेटन सिंह, गुडडू सिंह, बब सिंह, पूर्व उप सभापति विकास सिंह, मुन्ना सिंह, विनोद सिंह, हरेंद्र हरियाली सहित अन्य लोग उपस्थित थें।