विधानसभा उप चुनाव यथा बेलागंज एव इमामगंज के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया

मनोज कुमार ।

गया, 22 नवंबर 2024, जिला निर्वाचन पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एव वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा आज संयुक्त रूप से गया कॉलेज गया पहुच कर, विधानसभा उप चुनाव यथा बेलागंज एव इमामगंज के अवसर पर गया कॉलेज को बनाये जाने वाले मतगणना सेंटर का निरीक्षण किया एव संबंधित वरीय पदाधिकारियों के साथ स्पॉट पर ब्रीफिंग करते हुए कल सुबह से प्रारंभ होने वाले मतगणना कार्य की तैयारी का भी जायजा लिया है।उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज के गेट पर ही पर्याप्त साइनेज की व्यवस्था करवाए ताकि एंट्री के दौरान ही मतगणना में आने वाले विभिन्न पदाधिकारी/कर्मियों एवं अन्य संबंधित व्यक्तियों को किस जगह पर क्या-क्या सुविधा है, दोनों विधानसभा का कहां पर मतगणना कार्य हो रहा है इत्यादि की पूरी जानकारी मिल सके।कल मतगणना के दौरान मतगणना परिसर में पानी टैंकर की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा phed के अभियंता को निर्देश दिया कि पानी टैंकर एवं पर्याप्त अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था हर हाल में रखी जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह एक्टिव रखना होगा साथ ही पब्लिक एड्रेस सिस्टम को दुरुस्त रखना होगा जिससे समेकित रूप से लोगों को राउंड वार मतगणना की जानकारी मिल सके।मतगणना कार्य में लगने वाले जो भी लॉजिस्टिक हैं उसकी पूरी तरह क्रॉस जांच कर ले, कोई सामान की कमी नही रहे।

उन्होंने आईटी मैनेजर एवं nic के पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि मतगणना हॉल में इंटरनेट की व्यवस्था एवं विभिन्न प्लग की व्यवस्था आकलन कर उसे अपने देखरेख में लगवाना सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि आज पुनः मॉक रिहल्सल कर ले कि etpbs स्कानिंग प्रोसेस संबंधित।Evm काउंटिंग एवं evm सीलिंग के दौरान विभिन्न संख्या में लगने वाले मजदूर का आकलन कर उसकी पूरी व्यवस्था सुनिश्चित रखें।उन्होंने सभी पदाधिकारी को बताया कि मतगणना केंद्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था चिन्हित करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया है। सभी चुनाव में लगने वाले कर्मी एवं पदाधिकारी निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही अपने वाहनोंको पड़ाव करें। डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए उसे जारी करवाये।मतगणना के लिये 28 टेबल लगाए जाएंगे एव 11 राउंड होगा। टेबल वार मजदूर की प्रतिनियुक्ति रखे, मजदुर की संख्या में कोई कमी नही रखे। पेड बेसिस पर भी खाना एव चाय आदि की व्यवस्था मतगणना केंद्र पर रखे। सभी 28 टेबल लगाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। कल सुबह 07 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ हो जाएगा। मतगणना कर्मियों को कल सुबह 6 बजे तक हर हाल में उपस्थित होने की बात कही गयी है। काउंटिंग एजेंट एवं मतगणना कर्मियों को गेट नंबर 1 से प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी पदाधिकारी या कर्मियों को मतगणना परिसर में मोबाइल allow नहीं किया गया है, मतगणना केंद्र में पूरी निगरानी बरतने के लिए पर्याप्त संख्या में वीडियोग्राफी की व्यवस्था एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।वरीय पुलिस अधीक्षक में बताया कि मतगणना के मद्देनजर गया शहरी क्षेत्र में विशेष कर एपी कॉलोनी, ग्वाल बीघा इत्यादि क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग का कार्य करवाया जाएगा। विभिन्न स्थान पर पुलिस डेप्लॉयमेंट करवाए जाएंगे। जरूरत के अनुसार बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था रखी जाएगी। जिस स्थान पर नो व्हीकल जोन है उसे पूरी अच्छी तरीके से पालन कराया जाएगा। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों से अपील किया है कि मतगणना के अवसर पर ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है जिसे लेकर जहां भी पार्किंग स्थल है वहीं पर अपने वाहन को लगाए। बेवजह सड़क के किनारे अपनी गाड़ियों को बिल्कुल भी नहीं लगावे। उन्होंने यह भी कहा है कि मेन गेट पर एवं मतगणना केंद्र के परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त रखें।बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राजस्व, अपर समाहर्ता आपदा सह विधि व्यवस्था, निदेशक डीआरडीए, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, ज़िला भूअर्जन पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता नजारत, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।