लोकसभा चुनाव स्वच्छ एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए कार्यक्रम निर्धारित की गई

धीरज गुप्ता,

 

गया ।लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 को स्वच्छ, एवम निष्पक्ष संपन्न कराने के उद्देश्य से लोक सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम निर्धारित की गई है, जिसमे संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की संख्या एवं नाम – 36 गया (अ०जा०)प्रेस नोट निर्गत करने के तिथि – 16.03।अधिसूचना जारी करने की तिथि – 20.03।नाम निर्देशन करने की अंतिम तिथि – 28.03।नाम निर्देशनों की संमिक्षा करने की तिथि – 30.03।नाम वापस लेने की अंतिम तिथि – 02.04.।मतदान की तिथि -19.04.।मतगणना की तिथि -04.06।दिनांक 20 मार्च से 38 गया अ०जा०लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का नामांकन कार्य जिला पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी, गया समाहरणालय अवस्थित कार्यालय कक्ष में संपन्न होगा। इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय परिसर में 25 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु आदेश दिया गया है की प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन कार्य में लगाए गए वाहनों एवं समर्थकों की संख्या के संबंध में दिए गए नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।विभिन्न अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र दायर करने के समय निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर के परिधि में तीन वाहनों से अधिक का प्रवेश वर्जित रहेगा तथा नामांकन करने वाले अभ्यर्थी के साथ निर्धारित प्रस्तावकों सहित अधिकतम कर व्यक्ति को ही नामांकन कक्ष में आने की अनुमति है।नाम निदर्शन पत्र दायर करने वक्त वीडियोग्राफी की जाएगी एक वीडियोग्राफर निर्वाची पदाधिकारी के प्रकोष्ठ के अंदर अभ्यर्थी के नामांकन प्रक्रिया का अनवरत वीडियोग्राफी करेगा तथा दूसरा वीडियोग्राफर संपूर्ण समाहरणालय परिसर में अभ्यर्थी के साथ आने वाले लोगों एवं भीड़ की वीडियोग्राफी करेगा।समाहरणालय परिसर के सभी प्रवेश द्वार अंबेडकर पार्क की ओर पड़ने वाले द्वार को छोड़कर बंद रहेगा। सिविल लाइंस थाना मोबाइल को निर्देश दिया गया है कि समाहरणालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, अनुमंडल कार्यालय सदर के सामने निरंतर भ्रमणशील गश्ती करते रहेंगे तथा भीड़ को नियंत्रित कर शांति व्यवस्था बनाई रखना सुनिश्चित करेंगे।
समाहरणालय के पश्चिम दिशा की ओर आयुक्त कार्यालय के अंतिम बाउंड्री, समाहरणालय के दक्षिण जिला स्कूल के बाउंड्री के कोण तथा पूर्व की ओर डीआरडीए कार्यालय के पास भवन कार्य प्रमंडल द्वारा दिनांक 19 मार्च 2024 की संध्या तक बैरिकेडिंग कार्ड सुनिश्चित किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी सदर इस कार्य को कराना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी सदर किया एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर उपरोक्त स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करते हुए मोटरसाइकिल, चार पहिया वाहनों का सघन चेकिंग करना सुनिश्चित करेंगे। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह दायित्व होगा कि समाहरणालय परिसर एवं उसके 100 मीटर की परिधि में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदर्श आचार संहिता को सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
लाउडस्पीकर का प्रयोग 100 मीटर की परिधि में निषेध रहेगा।
नामांकन के समय शस्त्र लेकर आना वर्जित रहेगा।अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति प्राप्त वाहन ही नामांकन के समय प्रयुक्त होंगे तथा विंड स्क्रीन पर अनुज्ञप्ति की मूल प्रति चिपकाए रहना आवश्यक होगा।