भाजपा के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने टिकारी में मनाया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- भाजपा टिकारी के वरिष्ठ नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने बेलहरिया मोड़ स्थित अपने आवास पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया. वहीं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ही के दिन अर्थात 8 मार्च को दुनिया भर की महिलाओं को अधिकारों की उपलब्धियां एवं सम्मान रूप से अधिकार दिया गया था. जिसके उपलक्ष्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मना रही हूं. उन्होंने आगे कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर देश के महिलाओं को हक व अधिकार के प्रति सम्मान करते हुए जागरूकता प्रदान किया. उन्होंने आगे कहा कि इसकी शुरूआत 20वीं सदी में यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में बढ़ते महिला आंदोलनों के बाद किया गया.जिसका श्रेय आंदोलनजीवी महिलाओं को दिया जाता है. ये आंदोलन लगभग 116 साल पहले साल 1908 में किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि दरअसल, न्यूयॉर्क शहर में हजारों की संख्या में महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर परेड निकाली थी. इस आंदोलन में ये महिलाएं महिलाओं के काम के घंटों में कमी, काम करने पर अच्छी सैलेरी और वोट डालने के अधिकार की मांग कर रही थी.
तब से विश्वभर में महिला दिवस 08 मार्च को मनाया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि इसकी खास वजह ये है कि इसी दिन अमेरिका के महिलाओं ने अपने अधिकारों के मांग की लड़ाई शुरू की थी. बाद में सोशलिस्ट पार्टी द्वारा इस दिन को महिला दिवस मनाने का ऐलान किया गया था.फिर इसके बाद यूरोप की महिलाओं ने भी बाद में 8 मार्च को रैलियां निकाली. इसके बाद साल 1975 में संयुक्त राष्ट्र ने 08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाने के लिए मान्यता दिया गया था.तब से यह अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में महिलाएं मानते हैं . इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.