औरंगाबाद के शिव मंदिरों में भक्तों व श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना करते हुए मनाया शिवरात्रि महापर्व

विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- बिहार के औरंगाबाद में शिव भक्तों ने सुबह से ही शिवालियों में जाकर महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पूजा अर्चना किया. वहीं कई स्थानों पर भजन कीर्तन गायन कार्यक्रम की गई. ऐसे तो शिवरात्रि महापर्व को लेकर शिवालियों को रंगीन वोल्वो एवं फूल मालाओं से आकर्षक तरीके से सजाया संवारा गया था. जो श्रद्धालुओं, भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. भक्तों श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि आज के दिन जो भक्त ,श्रद्धालु श्रद्धा भक्ति भाव से शिवालियों में जाकर शिव की आराधना करते हुए पूजा अर्चना करता है, उसकी मनोवांछित मनोकामनाएं पूर्ण होती है.

इस अवसर पर श्रीमती सुधा आनंद ने कहा कि भगवान शिव की आज के दिन मौसमी फल, बेल- पत्र, भांग-धतूरा, मौरी ,अबीर गुलाल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया जाता है. उन्होंने आगे कहा कि आज ही के दिन भगवान शिव एवं मां पार्वती की शुभ विवाह हुआ था. हमलोग भी उनकी खुशी इजहार करते हुए भगवान शिव की माता पार्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से करते हुए शिवरात्रि का महापर्व मानते हैं. बताते चलें कि शिवरात्रि महापर्व औरंगाबाद के महाकाल मंदिर पुरानी जीटी रोड, क्लब रोड साइमंदिर स्थित शिवालियों में, करमा रोड पुलिस लाइन, चित्रगुप्त नगर अहरी, पीएचइडी कॉलोनी, धर्मशाला शिव मंदिर, सत्येंद्र नगर, सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी भक्तों श्रद्धालुओं ने धूमधाम से शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर पूजा अर्चना किया. इसी दिन मदनपुर प्रखंड के उमंगेश्वरी मंदिर में भक्तों, श्रद्धालुओं के भीड़ पूजा अर्चना करने हेतु लगी रही. मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया था. विद्वान पंडितो द्वारा भक्तों श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करते देखा गया. इस अवसर पर काफी संख्या में भक्त, श्रद्धालु उपस्थित थे.

You may have missed