महिला दिवस पर जोगियामारण के अग्रणी महिलाओं को किया गया सम्मानित

संतोष कुमार .

प्रखण्ड के जोगियामारण पंचायत की महिलाओं के साथ हैंड इन हैंड इंडिया एवं जॉकनिक फाऊंडेशन के सौजन्य से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ समूह की उद्यमी महिलाओं एवं स्नातक की पढ़ाई कर रही युवा लड़कियों द्वारा सामुहिक रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।परियोजना प्रबंधक निलेश कुमार ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए समाज मे उनकी हिस्सेदारी को बढ़ावा देते हुए उनके अधिकारों एवं नारी सशक्तिकरण पर चर्चा की।

वहीं महिलाओं को मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से सभी के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी माहिलाओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी आगंतुकों को रितेश कुमार द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से हमारे समाज के विकास मे महिलाओं की भुमिका के उपर प्रेरक वीडियो प्रदर्शित किए गए।सभी माहिलाओं ने एक दूसरे को अबीर लगा कर एक-दूसरे का अभिनंदन किया एवं होली मिलन समारोह मनाकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की।कार्यक्रम के अंत मे शशि कुमार,सुमंत कुमार एवं अजय चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जितेन्द्र कुमार,आनंदी कुमार, सुमित्रा कुमारी एवं दर्जनों स्थानीय महिलाओं ने अहम भुमिका निभाई।

You may have missed