कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय मशरूम की खेती का व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठयक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया*

अर्जुन केशरी,

बाराचट्टी, गया- दिनांक 16/02/2024 को श्री ललित कुमार, कमान्डेंट, 32वीं वाहिनी के दिशानिर्देशन एवं श्री चंद्रजीत, द्वितीय कमांडेंट अधिकारी, की उपस्थिति में “ए” समवाय, धनगाई कार्यक्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विभिन्न गांवों के 50 युवाओं/महिलाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय मशरूम की खेती का व्यवसायिक प्रशिक्षण पाठयक्रम का सफलता पूर्वक समापन किया गया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार बनाना और नक्सल विचारधारा से प्रभावित होने से रोककर मुख्य धारा में जोड़ने हेतु सकारात्मक माहौल स्थापित करना हैं । जिसमें कुल 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिए तथा द्वितीय कमांडेंट अधिकारी श्री चंद्रजीत महोदय द्वारा सम्मिलित सभी 50 प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया ।और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया |इस
समापन समारोह में उच्च विधालय धनगई एवं पतलुका विधालय के अध्यापक भी मौजूद रहे |

You may have missed