कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों पर मोदी सरकार की तालाबंदी *
धीरज गुप्ता,
गया ।कॉंग्रेस पार्टी के नेता कार्यकर्ता गया के स्थानीय टावर चौक पर कॉंग्रेस पार्टी एवं युवा कॉंग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज करने के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया है। इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली,गया जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, सुनील कुमार राम, विनोद उपाध्याय मोहम्मद समद , विपिन बिहारी सिन्हा, मोहम्मद खि जी र ह या त ,कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मोहम्मद मो ज़मी ल, मुन्ना मांझी, आदि ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वा ली 138 साल पुरानी कॉंग्रेस पार्टी एवं युवा कॉंग्रेस के बैंक खातों को मोदी सरकार फ्रिज कर लोकतंत्र पर तालाबंदी करने का काम किया है। नेताओं ने कहा कि भारत राष्ट्रीय कॉंग्रेस एवं भारतीय युवा कॉंग्रेस के बैंक खातों में देशभर के कॉंग्रेस जनों के द्वार दिए गए 138 ₹ से आए 25 करोड़ रुपये तथा युवा कॉंग्रेस के सदस्यता अभियान से आए 210 करोड़ रुपये वा ली राशि हैं, जिस पर आयकर विभाग ने पार्टी पर नोटिस जारी किया है।नेताओं ने कहा कि सबसे हैरानी की बात यह है कि जब देश में एक, दो सप्ताह में लोकसभा चुनाव की घोषणा होना है, देश के प्रमुख विपक्षी दल के बैंक खातों को बंद करना लोकतंत्र की हत्या हैं।नेताओं ने कहा यह कहाँ का न्याय है जब एक ओर कल माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ई ले क ट्र ल बॉन्ड पर जो देश के कॉर्पोरेट द्वारा पार्टी को चंदा की राशि मिलती है उस पर किए गए टिप्पणियों को अनदेखी कर देश के प्रमुख विपक्षी दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के खातों को बंद किया जाता है। नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस कमिटी के सर्वमान्य नेता, विश्व लोकतंत्र के महानायक, आमजन की आवाज राहुल गांधी के नेतृत्व में सम्पूर्ण भारत में कॉंग्रेस पार्टी मोदी सरकार के खिलाफ आन्दोलन तेज करेगी।