मगध महोत्सव पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम संपन्न

विश्वनाथ आनंद.
गया (बिहार)- गांधी मैदान में चल रहे मगध महोत्सव पुस्तक मेला सह सांस्कृतिक उत्सव में विद्यालय स्तरीय मगध मेधा कंपटीशन के अंतर्गत नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 11:00 बजे अपराह्न से हुआ जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 50 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए अपनी रचनात्मक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने देश भक्ति गीत और लोकगीतों पर आधारित नृत्यों की प्रस्तुति देखकर उपस्थित जनसमूह को खूब आनंदित किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में वरिय शिक्षक आदरणीय जैनेंद्र कुमार मालवीय आदि ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें अपनी प्रस्तुतियों में और ज्यादा निखार लाने से संबंध निर्देश भी दिए।

महाविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में आज क्वीज कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें कई महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के बच्चों ने भाग लेते हुए अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम का समायोजन राहुल कुमार ने किया।
ज्ञात होगी मगध महोत्सव पुस्तक मेला सांस्कृतिक उत्सव में स्कूल एवं कॉलेज लेवल के विद्यार्थियों के बीच मगध मेधा कंपटीशन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जा रही है जिसका परिणाम 6 फरवरी 2024 को प्रकाशित करते हुए सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन करना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। मगध मेधा कंपटीशन के लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन सहित मेला परिसर में भी हो रहा है।
संध्याकालीन सत्र में इस विशेष सैनिकों को समर्पित कार्यक्रम एक सलाम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के माध्यम से भारत के वीर सपूतों और सेनानियों को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की गई।

किलकारी और अन्य संस्थाओं द्वारा भी दिवस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत सैनिकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रम किए गए जिसके अंतर्गत सैनिकों के सम्मान में सामूहिक दीप प्रज्वलन कर सैनिकों को अपनी भावांजलि प्रस्तुत की।

कल दिन मंगलवार 30 जनवरी को मगध मेधा कंपटीशन के अंतर्गत विद्यालय स्तर पर निबंध लेखन और वाद्ययंत्र वादन और महाविद्यालय स्तर में निबन्ध लेखन और सिंगिंग कंपटीशन आयोजित किया जाएगा।
कल दिवस विशेष के अंतर्गत राष्ट्र और गौरवशाली ऐतिहासिक परंपरा को समर्पित में विभिन्न कार्यक्रम किए जाने हैं।
आज के कार्यक्रम में मंच संचालन खुशी तिवारी, अविनाश आचार्य तथा सहयोगी के रूप में सुजल कुमार, सनी कुमार सुशील कुमार, रानी कुमारी, दिव्या, श्रेया, आदि ने सहयोग किया।